कासगंज: घर के अंदर बैठा था पूरा परिवार, अचानक भरभराकर गिरा लेंटर का बीम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। विकाखंड क्षेत्र के गांव गनेशपुर भाटान में छत के ऊपरी हिस्से के दबाव के चलते अचानक लेंटर के नीचे बना बीम टूट गया। जिससे लेंटर बीच से झुक जाने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय परिवारीजन मकान के अंदर थे। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लेखपाल ने मौके मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया।

ग्राम गनेशपुर भाटान निवासी प्रेमसिंह पुत्र जंगी सिंह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। दो वर्ष पूर्व पाई–पाई जोड़ इक्कठा कर मकान बनाया। मकान में प्रेमसिंह अपने चार बच्चों व पत्नी के साथ रहते थे। गृहस्वामी ने पांच माह पूर्व मकान की दूसरी मंजिल का निर्माण कराया। लेकिन अचानक देर शाम लेटंर के नीचे बना बीम अचानक से टूट गर गिर गया और लेंटर बीच से झुक गया और दीवारों में भी दरार आ गई। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। हालोकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। गृहस्वामी प्रेम सिंह ने बताया कि मकान धीरे-धीरे नीचे धसक रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल रंजीत ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट बना ली गई है जो उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर  दी जाएगी

ये भी पढ़ें - कासगंज: शिक्षक ने कर दी छात्र की डंडे से बुरी तरह पिटाई, एबीवीपी में फैला आक्रोश

संबंधित समाचार