Bahraich News : ज्वलैरी शोरुम समेत दो दुकानों से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Bahraich News : ज्वलैरी शोरुम समेत दो दुकानों से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग के सरस्वती नगर मोहल्ले में स्थित सराफा को दुकान से मंगलवार की रात चोरों ने पांच लाख मूल्य के जेवर चोरी कर लिए। सुबह जब दुकानदार टहलने निकला तो उसकी नजर दुकान की शटर के टूटे तालों पर पड़ी, तब जाकर घटना की जानकारी हुई। वहीं सूचना पर फोरेंसिक और थाना पुलिस मौके पर आई और साक्ष्य एकत्रित कर पीडि़त से घटना की जानकारी ली। व्यापारी ने चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है। वहीं शहर क्षेत्र में संचालित साइबर कैफे से हजारों की चोरी की है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरस्वती नगर नई बस्ती वार्ड नंबर 15 निवासी सर्राफ संतोष कुमार सोनी ने बताया मंगलवार की रात वह प्रतिष्ठान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह करीब सात बजे वह सैर करने निकले तब उनकी नजर प्रतिष्ठान के शटर पर पड़ी।  शटर उठाकर देखा तो भीतर का शीशा टूटा मिला। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने उनके प्रतिष्ठान से करीब पांच किलो चांदी के अलावा सोने के आभूषण पार कर दिए हैं।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य एकत्र किए और चोरों की तलाश में स्थानीय व्यापारियों से भी पूछताछ की। बावजूद इसके चोरों का कहीं सुराग नहीं मिल सका। प्रभारी निरीक्षक दद्ददन सिंह ने बताया सर्राफ की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा पश्चिमी निवासी साइबर कैफे संचालक जीशान सिद्दीकी ने बताया कि रात करीब पौने दो बजे चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ गल्ले में रखी छह हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया है।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है।

यह भी पढ़ें- Milkipur by-election : समाजवादी पार्टी ने सत्ता पक्ष पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप

ताजा समाचार