Milkipur by-election : समाजवादी पार्टी ने सत्ता पक्ष पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सत्ता पक्ष पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा बुधवार को समाजवादी पार्टी ने एक ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को सौंपा है।  सपा की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मिल्कीपुर में मतदान 5 फरवरी को होना है। सत्ता पक्ष की तरफ से आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उलघंन हो रहा है। जानकारी मिली है कि मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारियों और चुनाव में लगे हुए कर्मचारियो की ड्यूटी जो मतदान में लगाई जा रही है वे भारतीय जनता पार्टी के या तो पदाधिकारी रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी के सगंठन से उनके सम्बन्ध है।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से जिन जिन नामों की सूची दी जा रही है, उन्हीं को चुनाव के दिन पीठासीन अधिकारी / सरकारी कर्मचारी के रूप में डयूटी पर लगाया जा रहा है। पीठासीन अधिकारियों व डयूटी पर लगे कर्मचारियों में अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक लोगों को डयूटी में नहीं लगाया जा रहा है, जो चुनाव अचार संहिता के निर्देशों के प्रतिकूल है। निवेदन किया गया कि अच्छा होगा कि 2024 में सम्पन्न हुए 54- लोकसभा फैजाबाद के चुनाव में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों अथवा वर्ष-2022 के विधानसभा के चुनाव में जिन पीठासीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यदि सेवानिवृत नहीं हुए हैं, उनको चुनाव डयूटी में लगाया जाए।

आरोप लगाया कि बीएलओ द्वारा जो पर्ची मतदान के लिए वितरित की जा रही है, वह बहुत ही सीमित है। यहाँ तक की जहाँ पर 900 मतदाता है वहाँ अभी तक मात्र 100 पर्ची ही पहुंच पाई है। साजिश के तहत समाजवादी पार्टी के मतदाताओं को चिह्नित कर उनके मत पर्चियों को रोक लिया गया है। सांसद अवधेश प्रसाद, जिला महासचिव बख्तीयार खान, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, अधिवक्ता शावेज जाफरी, अरौनी पासवान, छोटेलाल यादव, प्रवीण सिंह, मिर्जा सनी, शाहबाज लकी, अनस खान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Allahabad High Court Decision : दो हिंदुओं के बीच विवाह एक पवित्र बंधन, सालभर में नहीं तोड़ा जा सकता

संबंधित समाचार