Gonda News : प्रयागराज भगदड़‌ में गोंडा के दो श्रद्धालुओं की मौत, मृतक के परिवार की एक महिला भी लापता

Gonda News : प्रयागराज भगदड़‌ में गोंडा के दो श्रद्धालुओं की मौत, मृतक के परिवार की एक महिला भी लापता

गोंडा, अमृत विचार : प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार की रात हुए हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान चली गयी। मृतकों में जिले के दो भी श्रद्धालु शामिल हैं। मृतकों की पहचान देहात कोतवाली रुपईडीह गांव का रहने वाले ननकन व तरबगंज के शीशौ गांव के रहने वाले रामनरेश के रूप में हुई है। मृतक ननकन के परिवार की एक महिला अब भी लापता बताई जा रही है। हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है।

देहात कोतवाली रुपईडीह गांव का रहने वाले ननकन (47) अपनी पत्नी रामादेवी व अन्य परिजनों के साथ सोमवार को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। मंगलवार की शाम वह अपने परिजनों के साथ गंगा तट पर मौजूद थे। इसी बीच अचानक से भगदड़‌ मच गयी और ननकन नीचे गिर कर दब गये। भीड़ उन्हे कुचलते हुए निकल गयी। पुलिस कर्मियों ने घायल ननकन को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कालेज भेजा लेकिन रास्ते में ही ननकन की मौत हो गयी। तरबगंज के शीशौ गांव के रहने वाले रामनरेश(35) भी गंगा स्नान के लिए गांव के लोगों के साथ प्रयागराज गए थे। वह भी भगदड़‌ के बीच फंस गए और उनकी भी मौत हो गयी।

जिला पंचायत सदस्य रामधोख मिश्र ने बताया की शीशौ गांव के रामनरेश पुत्र रामदयाल अपनी पत्नी व गांव के लगभग 15 लोगो के साथ एक पिकअप गाड़ी में बैठकर दो दिन पहले महाकुंभ प्रयागराज गये हुए थे। रामनरेश भी रात में हुई भगदड़ की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। शव लाने के लिए वाहन भेजा गया है। साथ में गए सभी लोग सुरक्षित है। हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। परिवार के लोग शव आने का इंतजार कर रहे हैं। 

भीड़ देखकर धड़कने लगा दिल, फिर अचानक एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे लोग

प्रयागराज हादसे में जान गंवाने वाले ननकन के साथ उनका भतीजा भी था। भतीजे ने रोते हुए फोन पर हादसे का आंखों देखा हाल बताया। कहा कि परसों यहां हम आए थे। यहीं रुके थे, फिर स्नान करने आए थे। जैसे हम वहां पहुंचे भीड़ बहुत देखा हमारा दिल धड़कने लगा। इसी बीच अचानक लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। हम भी उसमें गिर पड़े थे। हमारे चाचा छोटे कद के थे। उनका नाम ननकन था। वह इसी में दब गए। एंबुलेंस के डॉक्टर ने बताया कि इनकी मौत हो गई।

हमने डॉक्टर से कहा कि हम शव को घर ले जाना चाहते हैं। डॉक्टर ने सहमति दे दी। उसके बाद पता चला कि मेडिकल कॉलेज लेकर चले गए। मेडिकल कॉलेज जानते नहीं कैसे चले जाएं। हम पहली बार स्नान करने आए हैं। कहा कि मेडिकल कॉलेज ले जाना था तो हमको भी साथ ले चलते। जब हमारे पास कोई प्रूफ नहीं है। तो हम वहां क्या बताएंगे। हमारे साथ नहाने मेरे दो चाचा, दो भाई, मेरी पत्नी, चाचा की पत्नी, भाई की पत्नी, भाई की सास और हमारे जीजा आए थे। भाई की सास अभी तक लापता है। वह नहीं मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : ज्वलैरी शोरुम समेत दो दुकानों से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

Kanpur Dehat में दो समुदाय आए आमने-सामने: शराब के नशे में हुआ झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल रिपोर्ट दर्ज
बिजनौर के मोकेंद्र का था हसनपुर में मिला शव, मेडिकल स्टोर से दवा लेने को कहकर घर से निकला था युवक
बदायूं: खेत पर सिंचाई के दौरान किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
'पाकिस्तान ने शांति के हर प्रयास का जवाब शत्रुता और विश्वासघात से दिया', पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी 
मंदिर-मस्जिद पर चाहे जो रंग करो, सारे रंग भारत के...संभल जामा मस्जिद के रंग को लेकर उपजे विवाद पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
Etawah सफारी को होली पर मिला तोहफा: शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ, CCTV से हो रही निगरानी