Kanpur Dehat: डीएम कार्यालय में धरने पर बैठे राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति, इस बात पर थे नाराज...आश्वासन पाकर हुए शांत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। मैथा तहसील क्षेत्र के बैरी सवाई में बिना किसी आदेश ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर नाराज पूर्व सांसद व राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ल वारसी डीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गए। जानकारी पर डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।

बैरी सवाई गांव के लोगों ने बताया कि गांव के रकबा संख्या 0.8190 पर उनका कब्जा है और खतौनी में दर्ज है। आरोप है कि कानपुर नगर के एक भूमाफिया ने सौभाग्य सिटी नाम से कंपनी बनाकर प्लाटिंग शुरू कर दी। जबकि उसके खिलाफ पूर्व में कई मामले मैथा में दर्ज हैं। इसके बाद भी उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप है कि बीती 27 जनवरी को उक्त ने ग्रामीणों की जमीन पर खंभे गाड़ दिए। 

जब उन्हें पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। देखा तो दबंग जमीन पर कब्जा कर रहा था। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ गालीगलौज करते हुए धमकी दी। पीड़ितों ने बताया कि उनमे से कई लोग सेना से भी रिटायर हैं। इसके बावजूद भी दबंग पर समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई न होने की जानकारी पर पूर्व सांसद व महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री के पति अनिल शुक्ल वारसी बुधवार दोपहर माती स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे और परिसर में ही धरना देना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पर अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और उन्हें डीएम आलोक सिंह ने आनन-फानन अपने कार्यालय में बुलाया। इसके बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: जिलाधिकारी ने कामचोर कर्मचारियों की मांगी रिपोर्ट, मनमानी करने वाले लेखपाल को फटकारा

 

संबंधित समाचार