कासगंज : कैंसर पीडित की मदद को आगे आये व्यापारी, दी 1.90 लाख की मदद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीएम राहत कोष से 1.50 लाख की मदद के लिए सांसद ने भी लिखा पत्र

कासगंज, अमृत विचार। जिला सर्राफा एसोसिएशन ने बैठक कर सर्राफा व्यवसायी के यहां कार्यरत कर्मचारी के इकलौते पुत्र को बौन कैसंर से ग्रसित होने पर उसकी सर्जरी के लिये 1.90 लाख की मदद का निर्णय लिया। वहीं पीड़त को यह धनराशि उपलब्ध कराई। जबकि सांसद देवेश शाक्य ने पीएम राहत कोष से 1.50 लाख की मदद के लिए पत्र लिखा है।

सचिव दीपक गुप्ता सर्राफ ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी के यहां कार्यरत कर्मचारी के पुत्र की सर्जरी के लिए टाटा मैमोरियल हास्पिटल द्वारा दिये  गये एस्टीमेट को शहर के ही नहीं अपितु मथुरा अलीगढ़ तक के व्यापारियो ने मदद करते हुये एक लाख नब्बे हजार की धनराशि उसके पिता को भेंट की। सासंद देवेश शाक्य ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष से एक लाख पचास हजार रूपये की राशि  का पत्र जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री को प्रेषित किया है। इस कार्य की सभी ने सराहना की है। मदद करने वालों में संजय बौहरे, योगेश गौड, अनुरुद्ध पल्तानी, बिपुल गर्ग, ललित बिडला, पीयूष वर्मा, अनुज अग्रवाल, मंगलम मार्बल, शशाक गुप्ता, जीतेश  सूरजन, अमित गौड, सोनदीप, राहुल बिडला, राजकुमार जाखेटिया, विवेक वर्मा, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु माहेश्वरी, सत्यम गहलोत, संजय अग्रवाल, विपुल माहेश्वरी, सुरेन्द्र माहेश्वरी, आलोक गर्ग, कुनाल अग्रवाल, प्रदीप वार्ष्णेय, सोनू अग्रवाल आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - कासगंज: पटियाली सीएचसी प्रभारी ने हासिल किया जिले में प्रथम स्थान

संबंधित समाचार