प्रयागराज : महाकुंभ में कितने श्रद्धालुओं की मौत! प्रयागराज के डीआईजी ने क्या बताया  

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पल-पल का हाल जानते रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा

अमृत विचार, प्रयागराज : महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने प्रयागराज-संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार-बुधवार की दरम्यिानी रात के कोई एक-दो बजे भीड़ का दबाव अत्याधिक होने से बैरियर टूट गया। भीड़ अनियंत्रित होकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के लिए प्रतीक्षारत श्रद्धालुओं से होकर गुजर गई। इसकी चपेट में आकर 90 श्रद्धालु घायल हो गए। जिसमें 30 की मृत्यु की दुखद सूचना सामने आई है। डीआईजी प्रयागराज ने वैभव कृष्णा ने इसकी पुष्टि करते हुए गहरी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं। शासन-प्रशासन की सक्रियता से बड़ी अनहोनी टल गई। 

महाकुंभ में ये दुर्घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल-पल की खबर लेते रहे। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार नजर बनाए रहे। केंद्र और राज्य सरकारों की सीधी निगरानी और स्थानीय पुलिस-प्रशासन की देखरेख में यहां उचित प्रबंध किए गए हैं। 

दुर्घटना के बाद राज्य सरकार और प्रशासन, प्राथमिकता पर घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराने में जुटा है। फिलहाल रात की दुखद दुर्घटना के चंद मिनट में ही स्थितियां नियंत्रित कर ली गई थीं। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम हैं। हादसे के बाद चौकसी और बढ़ा दी गई है। 

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि श्रद्धालुओं के भीड़ को लेकर शासन ने सभी वीआईपी प्रोटोकॉल पहले ही निरस्त कर दिए थे। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन ने किसी भी प्रकार के वीआईपी प्रोटोकॉल स्वीकार नहीं किए हैं। आगामी विशेष स्नान पर्वों पर भी यही नियम लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें- Mauni Amavasya : हाइवे पर पुलिस की रोक, फिर भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे लोग

संबंधित समाचार