लखीमपुर खीरी : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में गैस टैंकर टक्कर मारकर पलटा, एक की मौत, 13 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ट्रैक्टर ट्राली से टेढ़ेनाथ धाम पर मुंडन कराने जा रहे थे श्रद्धालु

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहर पुल के निकट बुधवार सुबह मोहम्मदी की ओर से तेज रफ्तार आ रहा इंडेन गैस का टैंकर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया और ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर पलट गया। हादसे में एक श्रद्धालु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मितौली, गोला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़वा से 14 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से सवार होकर मौनी अमावस्या पर टेढ़ेनाथ धाम मुंडन कराने जा रहे थे। बताया जाता है कि मोहम्मदी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार गैस टैंकर ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित टैंकर ट्राली पर पलट गया, जिससे श्रद्धालु नीचे ही दब गए। टैंकर चालक मौके से भाग निकला। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही मितौली थाना, हैदराबाद, अजान चौकी और नीमगांव पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने  टैंकर को हटाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया। इस हादसे में एक श्रद्धालु कैलाश मिश्रा (60) पुत्र महात्मा निवासी ग्राम पचपेड़वा थाना फरधान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में निखिल कुमार (20) निवासी पचपेड़वा अपनी बाइक से साथ में जा रहे थे, बीच में फंसकर उसका पैर टूट गया। जबकि ट्रैक्टर पर सवार सौरभ बाजपेई (28) निवासी लखीमपुर, रोहिनी देवी (22) निवासी पचपेड़वा, सुभाषिनी देवी (5), अंजलि देवी (17), गायत्री देवी (35), रिंकी देवी (32), डुग्गू (5), सार्थक (5), शिवांगी देवी (18), मोना देवी (20), दिव्यांशी देवी (22), निखिल कुमार (20), रामहेत (35) निवासी ग्राम पचपेड़वा गम्भीर घायल हो गये। कुछ घायलो को मितौली, गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल ले जाया गया। गोला सीएचसी में भर्ती उर्मिला (35), मिथला देवी (80) निवासी पचपेड़वा, अनिकेत (11) निवासी पिपरावां का प्राथमिक उपचार किया गया, जहां अनिकेत की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी में ही कैलाश मिश्रा उर्फ मुन्नू को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : मारपीट के बाद गायब युवक का नाले में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संबंधित समाचार