संभल हिंसा की जांच के लिए आज तीसरी बार संभल पहुंचेगा न्यायिक आयोग
संभल, अमृत विचार। संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग तीसरी बार गुरुवार को यहां पहुंचेगा। न्यायिक आयोग द्वारा यहां जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस कर्मियों और लोगों बयान दर्ज कर सकता है।
संभल में हुए बवाल में सरकारी आंकड़े के अनुसार चार लोगों की जान गई थी। 29 पुलिस कर्मी और भीड़ में शामिल कई लोग घायल हुए थे। उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग, आगजनी और तोड़फोड़ की थी। इस घटना की जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। जिसमें रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा आयोग के अध्यक्ष, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी एके जैन व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य हैं। आयोग के दो सदस्यों ने एक दिसंबर और 21 जनवरी को संभल आकर जांच की है। दूसरी बार आने पर 21 पुलिस कर्मियों और आम जनता के 40 लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। अब न्यायिक आयोग गुरुवार को तीसरी बार संभल आ रहा है। एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा ने बताया कि न्यायिक आयोग गुरुवार को संभल पहुंचेगा।
