Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटी आज की सुबह, विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम, हेडलाइट जलाकर रेंगते रहे वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। जनवरी महीने में पड़ रहा घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बना है। बृहस्पतिवार की सुबह पूरा शहर कोहरे की घनी चादर में लिपटी रही। सड़कों पर विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही। कोहरे के कारण वाहन हेडलाइट जलाकर सड़कों पर रेंगते रहे। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और रोजमर्रा के कार्यों पर जाने वाले श्रमिकों को भी कोहरे के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह जिले का न्यूनतम पारा 9 डिग्री व अधिकतम 24 डिग्री सेल्शियस रहा‌।

cats

पिछले एक सप्ताह से पड़ रहे घने कोहरे के चलते सुबह कड़ाके की ठंड हो रही है। हालांकि दिन में धूप खिलने पर लोग राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन शाम होते ही फिर घना कोहरा छा रहा है। कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क यातायात के साथ ही रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं। बृहस्पतिवार को पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही।

cats

बुजुर्गों में बढ़ रही सांस की दिक्कत

ठंड और कोहरे के कारण सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों को हो रही है। वह लगातार बीमारियों का सामना कर रहे हैं। अस्पताल में सांस रोगियों की संख्या बढ़ रही है। सांस फूलने और सांस लेने में दिक्कत की समस्या लेकर बुजुर्ग मेडिकल कालेज पहुंच रहे हैं, लेकिन मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन वाले  बेड न मिलने से उन्हे निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। बेड की कमी के चलते डॉक्टर बुजुर्ग मरीजों को हायर सेंटर के लिये रेफर कर रहे हैं। 

cats

बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी

सुबह घने कोहरे के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। बृहस्पतिवार की सुबह घने कोहरे के बीच बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखाई दिए। ऐसे में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रह रही है। शिक्षक संगठनों ने विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग की है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा का कहना है कि कोहरे और ठंड के चलते बच्चे परेशान हो रहे हैं। ऐसे में स्कूल का समय बदलकर सुबह 10 बजे किया जाना आवश्यक है।

कोहरे से गेंहू की फसल को फायदा

कोहरे के कारण नौकरीपेशा और रोजमर्रा के कामों पर जाने वाले लोगों को भले ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन इस कोहरे ने किसानों के चेहरे की मुस्कान बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि कोहरा गिरने से गेहूं की फसल को काफी फायदा हो रहा है और उनका विकास तेज गति से हो रहा है। दिसंबर के महीने में ठंड तो हुई लेकिन कोहरा नाम मात्र के बराबर रहा। किसान अपनी फसल और उत्पादन को लेकर चितिंत थे लेकिन अब उनकी मुस्कान लौट आई है। 

cats

वाहन चलाते समय बरतें सावधानी 

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में कोहरा और बढ़ेगा। सड़कों पर दृश्यता कम रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ेगी। तेज गति ,ओवरटेक या जल्दबाजी में हादसे हो सकते हैं। ऐसे में लोगों से कुछ एक्स्ट्रा समय लेकर बाहर निकलने की अपील की गई है ताकि जल्दबाजी न रहे। 

ठंढ से बचाव के लिए करें यह उपाय

ठंड में सावधानी बरतने से ही बीमारियों से बचा जा सकता है‌। अत्यधिक ठंड में सुबह या शाम को टहलने न निकले। बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो पूरे गर्म कपड़े पहन कर रखें। इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए मोटा अनाज और विटामिन सी युक्त मौसमी फल खान-पान में शामिल करें। इसके अलावा गुनगुना पानी नियमित अंतराल पर पीते रहें।

यह भी पढ़ें:-Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की मौत, मौनी अमावस्या पर नागा साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

 

 

संबंधित समाचार