VIDEO : रणजी में Virat Kohli की झलक के लिए क्रेजी हुए फैंस, स्टेडियम में मची अफरा-तफरी...बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फोर्स
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 साल बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे हैं। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। किंग कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं। मुकाबले में मेजबान दिल्ली की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। विराट कोहली इससे पहले आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे। तब उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था। गुरुवार को फैंस किंग कोहली को देखने के लिए स्टेडिमय पहुंचे। स्टेडियम के बाहर काफी भीड़ देखने को मिली।
A fan entered the ground to meet Virat Kohli & he touched Kohli's feet. 🥹❤️#ViratKohli pic.twitter.com/loRV66mBHV
— Shaba Malik (@Sana766855) January 30, 2025
विराट कोहली के मैच खेलने के चलते सुबह तीन बजे से ही फैंस बड़ी संख्या में अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े थे। जब भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली टीम के अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरे, तो कोहली-कोहली का शोर दूर से ही सुनाई दे रहा था। वहीं 12वें ओवर में एक दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर किंग कोहली की तरफ भागा और उनके पैर छुए। बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए। लेकिन हालात बेकाबू होता देखकर अर्धसैनिक बलों (Para-military forces) को बुलाना पड़ा।
Aura ♾️! 👑🙇🏼♂️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 30, 2025
Huge crowd outside the Arun Jaitley Stadium for the Delhi Railways Ranji Clash! 😱#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #ViratKohli
pic.twitter.com/gd99OLpzN9
मुकाबले की शुरुआत से पहले अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा। गेट-16 के बाहर लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे। कुछ प्रशंसक एंट्री गेट के पास गिर गए और घायल हो गए। पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ लोग अपने जूते-चप्पल वहीं छोड़ गए।
ये भी पढे़ं : ICC Rankings : तिलक वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पांच में शामिल
