मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने बुध बाजार क्षेत्र में सड़क की पटरियों पर से हटवाया अतिक्रमण, व्यापारियों ने की नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों व फुटपाथ पर रखे सामानों को नगर निगम की टीम ने जब्त कर उठवाया

बुध बाजार क्षेत्र में सड़क की पटरियों पर से अतिक्रमण हटवाने पहुंचे अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार व प्रवर्तन दल के प्रभारी एसके शाही व उनकी टीम।

मुरादाबाद। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को बुध बाजार क्षेत्र में सड़क की पटरियों पर से अतिक्रमण हटवाया। टीम में शामिल अधिकारियों से कुछ व्यापारियों ने नोकझोंक भी की। लेकिन अधिकारियों ने उन्हें समझाकर काम में बाधा न डालने की चेतावनी दी। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रथम व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त द्वितीय व अतिक्रमण हटाने के अभियान के नोडल अजीत कुमार व प्रवर्तन दल के प्रभारी एसके शाही आदि टीम के साथ बुध बाजार क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने सुपर बाजार व आसपास के क्षेत्र से फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया तो कई व्यापारियों ने नोकझोंक भी किया।

अधिकारियों ने दो टूक कहा कि पहले पर्याप्त समय दिया जा चुका है। अब मनमानी नहीं चलेगी। हर हाल में फुटपाथ खाली करना होगा। इसके बाद टीम में शामिल नगर निगम के कर्मचारियों व प्रवर्तन दल ने सड़क पर खड़े वाहनों और फुटपाथ पर फास्ट फूड आदि के स्टालों को उठाकर नगर निगम के वाहनों में लादना शुरू कर दिया। इस पर अफरा तफरी मच गई। लोग अपने दोपहिया व चार पहिया वाहन हटाने और सामान समेटने में जुट गए। टीम ने सड़क पर बेतरतीब खड़े दोपहिया वाहनों को उठवाकर कर निगम के वाहन पर लाद लिया।

अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार ने कहा कि बुध बाजार क्षेत्र में स्मार्ट सिटी की ओर से फुटपाथ निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। इस पर भी व्यापारियों ने अतिक्रमण कर सामान रखकर और स्टाल लगातार आवागमन बाधित कर दिया है। जिसे नागरिकों और व्यापारियों को भी असुविधा होती है। जिस पर मंडलायुक्त ने भी नाराजगी जताकर फुटपाथ खाली कराने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में कारवाई की जा रही है।

व्यापारियों को पहले भी समझाया गया था कि वह सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें इसे हर हाल में हटा लें। जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया है उनका सामान जब्त कर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। व्यापारियों व अन्य लोगों से अपील की है कि वह अतिक्रमण न करें अन्यथा नगर निगम प्रशासन और कड़ी कारवाई करेगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

संबंधित समाचार