कासगंज: छात्राओं का उत्पीड़न...विद्यार्थी परिषद ने की शिकायत, बोले- नहीं होती पढ़ाई, टीचर चलाते हैं मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटियाली के कार्यकर्ताओं ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं के उत्पीड़न, शिक्षकों द्वारा कक्षाओं में पढ़ाई न कराने और मोबाइल चलाने की शिकायत एसडीएम से की। उन्होंने ज्ञापन देकर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, जिससे विद्यालय में शिक्षा का माहौल सुधर सके।

गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक शिवम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता पटियाली तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल को मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर 500 रुपये लिए जा रहे हैं। विद्यालय का स्टाफ बच्चों को पढ़ाने के बजाय ऑफिस में बैठकर फोन चलाता है। शिक्षक और कर्मचारी समय से विद्यालय नहीं पहुंचते।

अक्सर विद्यालय समय पर नहीं खुलता। छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। इस सत्र में कक्षा 11 और 12 में कोई भी अध्ययन कार्य नहीं कराया गया है। इंटरमीडिएट की छात्राओं ने जब प्रैक्टिकल के बारे में पूछा, तो प्रधानाचार्य ने धमकी भरे लहजे में कहा कि लैब हाईस्कूल के छात्रों के लिए है, तुम्हारे लिए नहीं। पढ़ाई के बजाय विद्यालय परिसर में फास्ट फूड का ठेला लगवाकर बिक्री कराई जाती है।

इसके अलावा, विद्यालय में कर्मचारियों की जगह छात्राओं से झाड़ू लगवाई जाती है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि तीन दिन में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस दौरान विभाग सह-संयोजक कुश गुप्ता, प्रांत सह एसएफडी संयोजक शिवम यादव, नगर सोशल मीडिया संयोजक अंबुज द्विवेदी, तहसील संयोजक रंजीत तोमर, जिला सह कला मंच संयोजिका मेघा, सह नगर मंत्री काजल मिश्रा, सह सोशल मीडिया संयोजक अंशुल मिश्रा, दुष्यंत राठौर, विवेक चौहान, नगर खेल प्रमुख देव मिश्रा और संभव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज : स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रवेश को जनपद स्तरीय ट्रायल का कार्यक्रम घोषित

संबंधित समाचार