कासगंज: SDM और खनन अधिकारी ने मारा छापा, अवैध खनन कर रहे 7 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी पकड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: पटियाली क्षेत्र में ईंट पथाई के लिए जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर पटियाली के एसडीएम और खनन अधिकारी ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान मौके से सात ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त की गई, जिन्हें सीज कर दिया गया है।

अगर यह कहा जाए कि पटियाली क्षेत्र में मिट्टी और बालू का अवैध खनन जोरों पर हो रहा है, तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। यहां आए दिन खनन के बालू से भरे ट्रैक्टर जब्त किए जाते हैं। यह भी आश्चर्यजनक है कि खनन करने वाले लोग कभी भी टीम के हत्थे नहीं चढ़ते। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। पटियाली के एसडीएम प्रदीप कुमार विमल और खनन अधिकारी सुरेश कुमार को सूचना मिली कि ग्राम अल्लीपुर दादर स्थित गगन ईंट भट्टा के संचालक द्वारा ईंट पथाई के लिए अवैध रूप से मिट्टी का खनन कराया जा रहा है।

जानकारी मिलते ही एसडीएम और खनन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। टीम को देखते ही खनन कर रहे लोग ट्रैक्टर और जेसीबी छोड़कर भाग गए।

खनन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मौके से सात ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त की गई है, जिन्हें सीज कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: छात्राओं का उत्पीड़न...विद्यार्थी परिषद ने की शिकायत, बोले- नहीं होती पढ़ाई, टीचर चलाते हैं मोबाइल

संबंधित समाचार