Etawah में जिला सहकारी विकास संघ चुनाव: 36 सालों बाद हारी सपा, भाजपा के अभय सिंह सभापति निर्वाचित
इटावा, अमृत विचार। सहकारिता के क्षेत्र में इटावा और औरैया के अति महत्वपूर्ण डीसीडीएफ के चुनाव में भाजपा ने विजय पताका फहराने में कामयाबी हासिल की है। इसके सभापति के साथ ही उप सभापति के पद भी भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। भाजपा के अभय सिंह सेंगर सभापति तथा आशुतोष शुक्ला उप सभापति चुने गए। पिछले 36 सालों से सभापति पद पर सपा का कब्जा चला आ रहा था।
डीसीडीएफ चुनाव के निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। डीसीडीएफ के सभापति के लिए हुए मतदान में 14 सदस्यों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया, 3 बजे से शुरू हुए मतदान के बाद 4 बजे के आसपास गिनती हुई। जिसमें एक मत निरस्त हुआ है। सभापति के रूप में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अभय सेंगर को 7 मत मिले और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह चौहान को 6 मत हासिल हुए।
इस आधार पर सभापति के रूप में भारतीय जनता पार्टी के अभय सेंगर को विजई घोषित किया गया। सभापति का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण था इस चुनाव के लिए करीब 2200 से अधिक मतदाताओं ने बुधवार को 10 बजे से 4 बजे तक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करके 13 डायरेक्टर चुने थे। निर्वाचित हुए डायरेक्टरों में से कृष्ण पाल सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और अभय सेंगर ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सभापति का चुनाव लड़ा।
इसके अलावा अन्य पदों के हुए चुनाव में सभापति के चुनाव में सपा भाजपा के उम्मीदवारों को 7-7 वोट हासिल हुए इस आधार पर नतीजा टाई हो गया। परिणामस्वरूप लॉटरी का इस्तेमाल किया गया लॉटरी में भारतीय जनता पार्टी के आशुतोष शुक्ला उपसभापति के रूप में निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
