Etawah में आईटीआई छात्र ने की खुदकुशी: बीमारी से था परेशान, रात में घर से निकलकर ट्रेन के आगे कूदा
इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर क्षेत्र के गांव मल्हूपुरा के पास बीमारी से त्रस्त होकर आईटीआई के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र में गांव पीपरीपुरा मलाजनी में रहने वाले सुखपाल यादव का 22 वर्षीय बेटा अवनीश यादव पांच महीनों से बीमारी से परेशान था। परिवार के लोगों ने उसका कई जगह इलाज कराया लेकिन उसे आराम नहीं मिला। इसी से परेशान होकर छात्र ने बुधवार रात साढ़े 11 बजे ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि बीती रात घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था और बिना बताए घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली। सुबह खोजबीन करने पर हादसे की जानकारी हुई।
यह भी पढ़ें- Kanpur से सैकड़ों खाली बसें भेजीं गईं प्रयागराज, श्रद्धालुओं को लाएंगी वापस
