Kanpur से सैकड़ों खाली बसें भेजीं गईं प्रयागराज, श्रद्धालुओं को लाएंगी वापस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ वापस लाने के लिए कानपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों से सैकड़ों रोडवेज बसों को बुधवार को प्रयागराज रवाना किया गया। झकरकटी बस अड्डे पर दूसरे जिलों के लिए जा रही कई बसों से यात्रियों को उताकर खाली बसें प्रयागराज भेजी गईं। 

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई प्रांतों के परिवहन निगम की 8000 बसें प्रयागराज से कनेक्ट की गई हैं। झकरकटी बस अड्डे से प्रयागराज के लिए खाली बसें भेजने का सिलसिला बुधवार देर शाम तक चलता रहा। इस बीच प्रयागराज से लौटने वाली  श्रद्धालुओं की भीड़ को झकरकटी बस अड्डे से दूसरे जिलों, कस्बों व प्रांतों में भेजने के लिए भी बसों की व्यवस्था की  जाती रही।

प्रयागराज से फतेहपुर तक हाईवे खाली कराया 

प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब कम करने के लिए प्रयागराज से फतेहपुर तक हाईवे खाली रखने के निर्देश देकर फोर्स लगाई गई। रोडवेज की सैकड़ों बसों को प्रयागराज से कानपुर, दिल्ली, अलीगढ़, आगरा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मथुरा आदि जिलों के लिए लगाया गया। तेजी से इन बसों के जरिए श्रद्धालुओं को प्रयागराज से निकालने में यातायात जाम का सामना न करना पड़े, इसलिए यह व्यवस्था की गई।

फतेहपुर में बसों को रुकवाया

मंगलवार रात श्रद्धालुओं को लेकर कानपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हुई बसों को महाकुंभ में हादसा होने के बाद देर रात जिलाधिकारी फतेहपुर रुकवा दिया। बस चालकों से कहा गया कि वाया लालगंज बैसवारा, ऊंचाहार, कुंडा होते हुए फाफामऊ जाएं लेकिन पता चला कि यह मार्ग भी बुरी तरह से वाहनों से जाम है, इसलिए बस चालकों ने इस रास्ते से जाने से मना कर दिया। बाद में श्रद्धालुओं के हंगामा करने पर बसों को विपरीत मार्ग से प्रयागराज भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह रहा बरकरार, भीड़ के चलते कानपुर सेंट्रल पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम

 

संबंधित समाचार