Kanpur: पांच दिन बाद लीकेज सुधार को खोदाई शुरू, दो दर्जन इलाकों में ठप है पेयजल आपूर्ति, अधिकारी बोले- इस दिन से समस्या होगी दूर...
कानपुर, अमृत विचार। जीटी रोड रावतपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे जल निगम की मुख्य पाइप लाइन के लीकेज के सुधार के लिये गुरुवार को जलनिगम ने खोदाई शुरू कर दी। 5 दिन बाद सुबह जेसीबी ने जीटी रोड पर मुख्य सड़क को बंद कर खोदाई शुरू की, लेकिन अधिकारियों को सड़क के किनारे पाइप लाइन मिलने के बाद जलनिगम ने सड़क के आधे हिस्से में ही बैरीकेडिंग लगाकर कार्य शुरू किया। आधी सड़क खुलने के बाद छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन सामान्य हो गया। इससे पहले ट्रैफिक विभाग ने डॉयवर्जन लागू किया था। जलनिगम के अधिकारियों के अनुसार 1 फरवरी से दक्षिण के मौहल्लों में पानी की सप्लाई शुरू हो जायेगी।
बीती 25 जनवरी शनिवार से बैराज प्लांट से दक्षिण के 25 मुहल्लों में जलापूर्ति बंद है। ट्रैफिक विभाग ने बुधवार को लीकेज ठीक करने के लिए जीटी रोड रोड खोदने की अनुमति दे दी थी। गुरुवार को सुबह आठ बजे से जल निगम ने गोल चौराहा से गुरुदेव चौराहा जाने वाले रास्ते में रावतपुर मेट्रो स्टेशन जीटी रोड पर खोदाई शुरू की। इस दौरान एक लेन बंद कर दी गई। लेकिन, महज आधे ही घंटे की खोदाई के बाद अधिकारियों को पेयजल लाइन सड़क के किनारे हिस्से में मिल गई। इसके बाद सूझबूझ दिखाते हुये आधे रास्ते को खोल दिया गया।
जलनिगम के सहायक अभियंता राहुल तिवारी ने बताया कि पाइप लाइन का लीकेज गुरुवार को मिल गया है। 31 जनवरी शाम तक हम लीकेज की मरम्मत कर लेंगे। 1 फरवरी से दक्षिण में पेयजल की सप्लाई सुचारू कर देंगे। राहुल तिवारी ने बताया कि इसके बाद 2 फरवरी को हम जीटी रोड को भी मोटरेबुल कर देंगे, ताकि राहगीरों को खुदी सड़क से दिक्कत न हो सके।
रुक-रुककर निकलते रहे वाहन
ट्रैफिक डॉयवर्जन को खोलने के बाद छोटे और बड़े वाहन जीटी रोड पर सामान्य रूप से निकलते रहे। हालांकि, आधी रोड पर बैरीकेडिंग लगी होने की वजह से सामान्य दिनों की अपेक्षा वाहनों की रफ्तार धीमी रही। बसों और ट्रकों के आने से कई बार जाम जैसी स्थिति रही। लेकिन ट्रैफिक पुलिस रूट को साफ कराती रही। इस बीच रुक-रुककर वाहन दिनभर निकलते रहे।
यह भी पढ़ें- Etawa: दुष्कर्म के दोषी को मिली दस साल की सजा, कोर्ट ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना...
