नेशनल गेम्स: उत्तराखंड और मिजोरम का फुटबॉल मैच ड्रॉ

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। उत्तराखंड और मिजोरम के बीच पहला मैच अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में खेला गया। पहले हाफ में उत्तराखंड और मिजोरम दोनों ही टीमों का खाता तक नहीं खुल पाया। सेकंड हाफ में मिजोरम ने अपना खाता 48 मिनट में पहला गोल कर खोला। मिजोरम के लिए पहला गोल जर्सी नंबर 4 अहमुंतिया ने किया। वही उत्तराखंड के लिए पहला गोल 83 मिनट पर जर्सी नंबर 8 निर्मल बिष्ट ने किया। 

 

निर्मल बिष्ट ने किया उत्तराखंड के लिए गोल 

पूरा मैच उत्तराखंड के हाथ से निकल गया था। लेकिन हल्द्वानी के रहने वाले निर्मल बिष्ट ने खेल के अंतिम 6 मिनट में पहला गोल कर टीम को हारने से बचाया। निर्मल बिष्ट ने कहा उत्तराखंड की टीम आगे भी इसी जोश के साथ मैच खेलेगी और नेशनल गेम का फाइनल मैच जीतकर उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन करेगी। 

 

कोच भुवन जोशी 

उत्तराखंड की टीम के कोच भुवन जोशी का कहना है कि टीम ने कड़ी प्रैक्टिस की है और जीत को लेकर हम मैदान पर उतरे थे। लेकिन मैच ड्रॉ हो गया है। अगले मैच में खिलाड़ियों को देखते हुए अपनी रणनीति बनाएंगे और उत्तराखंड की टीम को विजय बनाएंगे। कोच जोशी ने कहा कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ी स्टार खिलाड़ी है और यह टीम हमने कड़ी मेहनत से बनाई है। इस बार उत्तराखंड की टीम नेशनल गेम्स में चैंपियनशिप अपने नाम करेगी। 

 

दर्शकों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह 

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में उत्तराखंड की टीम को सपोर्ट करने के लिए हल्द्वानी शहर से सैकड़ो की संख्या में दर्शक पहुंचे। दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह दुगना कर दिया। गौलापार का स्टेडियम जय उत्तराखंड के नारों से गूंज उठा।

संबंधित समाचार