संभल में धूमधाम से मनाया गया श्री साईं नाथ का वार्षिकोत्सव, कलाकारों ने भजन संध्या में दी भजनों की प्रस्तुति

संभल में धूमधाम से मनाया गया श्री साईं नाथ का वार्षिकोत्सव, कलाकारों ने भजन संध्या में दी भजनों की प्रस्तुति

संभल, अमृत विचार। श्री साईं मंदिर में 16वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से रात तक चले कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय बना रहा। नगर में स्थित श्री साईं मंदिर में शुक्रवार को सुबह काकड़ आरती की गई। जिसके बाद श्री साईं दत्तात्रेय हवन किया गया। जिसमें राजेश सूरी, सोनिका सूरी, दीपक गुप्ता और मीनाक्षी गुप्ता मुख्य यजमान रहे। दोपहर में श्री साईं का अभिषेक शुरू हुआ। अमित गुप्ता और गौरव मदान ने श्री साईं का गंगाजल, दूध, दही, शहद, चंदन, गोले का जल, बूरा, हल्दी, लौंग, घी से अभिषेक किया। जिसके बाद श्री साईं को पोशाक पहनाई गई। 

आशीष शर्मा, निर्देश मेडिकल व विनीत गुप्ता की ओर से भंडारे की व्यवस्था की गई। जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात में श्री साईं भजन संध्या का आयोजन हुआ। शशांक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, हरवंश अरोड़ा ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें ओढ़ ली मैंने साईं चुनरिया, बाबा मुझे भूल न जाना, शिरडी आकर को देखो मैंने साईं नाम जाप किया है, शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली आदि भजनों को सुनकर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। जिसके बाद सुरेंद्र गांधी ने प्रसाद की व्यवस्था की। इस दौरान दिनेश जैन, विशाल, आशीष शर्मा, शरद गुप्ता, चीनू राधू, मयंक गुप्ता, शुभम गुप्ता, संतोष गुप्ता, गौरव टंडन, नितिन दालभ, अनूप गुप्ता, राजीव अग्रवाल, टिंकू भंडूला, वैभव, अमित अग्रवाल आदि रहे।

श्री शिंगणापुर शनि देव मंदिर में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
बहजोई। श्री शिंगणापुर शनि देव मंदिर में शनिदेव शिला, हनुमान जी व नवग्रह मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर पहुंचकर मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीएम ने पूजा अर्चना की। मंडी समिति स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें शनि देव शीला हनुमान जी की मूर्ति नवग्रह मंदिर की मूर्ति को सजाकर निकल गया। सभी मूर्तियां श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। शोभायात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर ब्रह्म बाजार, नारायण टोला, पुराना बाजार, बर्तन बाजार, रेलवे रोड होते हुए रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित श्री शनिदेव मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा का स्वागत नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया। जहां आचार्य धर्मेंद्र शर्मा ने मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीएम राजेंद्र पैंसिया ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचकर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाकर पुण्य लाभ कमाया।

ये भी पढे़ं : संभल : आगजनी का मुआवजा दो...1978 के दंगा पीड़ित इंसाफ मांगने पहुंचे न्यायिक आयोग के सामने

ताजा समाचार