पीलीभीत: बरेली से लाकर बेचा जा रहा चाइनीज मांझा, 80 बंडल के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले दो लोगों को सुनगढ़ी पुलिस ने धर दबोचा। जबकि उनसे मांझे की बिक्री कराने वाला अभी हत्थे नहीं चढ़ सका है। आरोपियों के पास से चाइनीज मांझे के 80 बंडल बरामद हुए। तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
सुनगढ़ी थाने में तैनात दरोगा राहुल शर्मा, हिमांशु गौतम गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे टीम के साथ गश्त पर थे। इस बीच सूचना मिली कि नौगवां चौराहा से ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग की तरफ दो लोग प्रतिबंधित चाइनीज मांझा लेकर बैठे हुए हैं। इस पर पुलिस बल ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और दोनों लोगों को पकड़ लिया। आरोपी गत्ते की पेटियों पर बैठे हुए थे। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम मोहल्ला नखासा निवासी हरिओम पुत्र रामकिशोर और जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला माधोबाढ़ी निवासी श्रीकांत पाल पुत्र रामचंद्र बताया। चेक करने पर एक पेटी से 60 बंडल और दूसरी पेटी से 20 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ। जिसका वजन 41.72 किग्रा निकला। पुलिस दोनों को पकड़कर सुनगढी़ थाने ले आई। पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी मोहल्ला नखासा निवासी सागर पुत्र रामकिशोर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 बी, 293, 125, पर्यावरण संरक्षण अधिनयम की धारा 5/15 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि फरार आरोपी बरेली से चाइनीज मांझा लाकर देता था। जिसके बाद उसे छोटी दुकानों पर बिक्री करने में पकड़े गए आरोपी सहयोग किया करते थे।
धंधेबाज अभी भी सक्रिय, बढ़ा दिए दाम
बता दें कि चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। जनपद में बसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी होती है। ऐसे में बीते कई सालों की तरह इस बार भी धंघेबाज स्टॉक कर चुके हैं। दुकानों से माल हटाकर छिपकर बिक्री चल रही है। इसे लेकर कार्रवाई के नाम पर पुलिस प्रशासन औपचारिकता निभाने में जुटा है। इसी बीच सुनगढ़ी पुलिस द्वारा दो लोगों को चाइनीज मांझे के साथ धर दबोचने का शोर मचते ही धंधेबाजों में खलबली मची रही। हालांकि कार्रवाई के बाद अभी भी चाइनीज मांझे की छिपकर बिक्री जारी है। इतना जरूर है कि डेढ़ से दो गुना रेट बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: कोचिंग टीचर ने बच्ची को बंधक बनाकर किया था रेप, अब जेल में काटेगा 25 साल