मुरादाबाद : किशोरी से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने वाले सिपाही के खिलाफ FIR, सीतापुर में है तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने में सिपाही के खिलाफ मूंढापांडे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के तथ्यों के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने भगतपुर थाना क्षेत्र निवासी सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि छह साल पूर्व जब वह नाबालिग थी तो भगतपुर के गांव मिलक मेवाती निवासी मोनू आर्य से हुई थी। मोनू उनके घर आने लगा था। इस बीच मोनू ने उससे विवाह का प्रस्ताव रखते हुए माता पिता से भी विवाह करने की बात की थी। 7 जुलाई 2019 को दोपहर वह घर में अकेली थी तब मोनू आर्य घर आ गया था। इसी दौरान उसने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी करने की कसम देकर शांत करा दिया। इसी दौरान उसकी वीडियो भी बना ली थी।

आरोप है कि मोनू आर्य उसे अपनी पत्नी कह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया करता। यही नहीं आरोपी के भाई और बहन ने भी शादी कराने का भरोसा दिया था। पीड़िता का कहना है कि साल 2021 में मोनू आर्य का यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हो गया और सीतापुर में तैनाती मिली। उसने बताया कि करीब दो माह पूर्व मोनू आर्य सीतापुर से उसके घर आया था ओर उसके साथ फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया इसके बाद उसने शादी से मना कर दिया।

गांव में पंचायत हुई तो मोनू आर्य, भाई राहुल आदि ने पांच लाख रुपये लेकर मामला रफा दफा करने को कहा था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मोनू आर्य के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का समझौता बेकार, दहेज उत्पीड़न जारी...विवाहिता ने SSP से की शिकायत 

संबंधित समाचार