मुरादाबाद : सीएम ग्रिड के सड़क निर्माण में ड्राइंग के बाद काम में आएगी तेजी, 25 करोड़ रुपये की लागत से बनकर होगी तैयार
चौधरी चरण सिंह चौक से केल्टन स्कूल तक के मार्ग(मझोला रोड) के समेकित विकास के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत तैयार होगी सुविधायुक्त सड़क
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह चौक से केल्टन स्कूल तक के मार्ग (मझोला रोड) के समेकित विकास के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण काम में ड्राइंग के बाद तेजी आएगी। इस कार्य का शिलान्यास 26 जनवरी को मंडलायुक्त व महापौर ने किया था।
चौधरी चरण सिंह चौक से केल्टन स्कूल तक के मार्ग (मझोला रोड) के समेकित विकास के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत मझोला रोड समेकित विकास होना है। इसका पिछले दिनों लखनऊ से आई टीम ने सर्वे किया था। इसके बाद जीपीआर सर्वे शुरु हुआ। 1.5 किलोमीटर लंबी इस सुविधायुक्त सड़क की लागत 25 करोड़ रुपये है। यह कार्य एक वर्ष में अगले साल फरवरी 2026 में पूरा होगा। यह सड़क सभी के लिए (सड़क फार आल) जैसे बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और विक्रेताओं के लिए भी उपयुक्त रहेगा। सभी उपयोगिताओं की भूमिगत स्थापना रहेगी।
इस सड़क पर समर्पित पार्किंग और वेंडिंग क्षेत्र बनेगा। भविष्य में किसी कार्य के लिए सड़क की खोदाई करने की मनाही रहेगी। इस पर हरित स्थान, प्लाज़ा और लोगों के लिए वॉकिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। नगर निगम के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान ने बताया कि इस परियोजना में तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद निर्माण में तेजी आएगी।
अतिक्रमण हटने पर दूर होगी स्मार्ट सिटी के महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रुकावट
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की लंबित परियोजनाओं के कार्य में अड़चन बने अतिक्रमण को हटवा कर अधिकारी जल्द ही परियोजनाओं को पूरा कराने में जुटे हैं। बुध बाजार, हैलेट रोड, जीएमडी रोड क्षेत्र में अतिक्रमण से स्मार्ट सिटी की स्मार्ट रोड नेटवर्क और रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया परियोजना लंबित है। जबकि इसके पूरे होने से महानगर के इस क्षेत्र में स्मार्ट सड़कों का जाल बिछ जाएगा। जिससे जलभराव व नाला सफाई के चलते होने वाली समस्या दूर हो जाएगी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की दो महत्वपूर्ण परियोजना 127 करोड़ रुपये लागत की स्मार्ट रोड नेटवर्क और 69.04 करोड़ रुपये से पुराने बाजारों के सौंदर्यीकरण की परियोजना का कार्य लंबित है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम की लचर कार्यशैली और बुध बाजार, इम्पीरियल, हैलेट रोड क्षेत्र में फुटपाथ पर अतिक्रमण व नालों पर किए गए अवैध निर्माण से काम अधर में है।
कई बार अवसर देने के बाद भी अतिक्रमण की रुकावट दूर न होने पर अब मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई है। जिसके बाद एक बार फिर अतिक्रमण हटाने पर नगर निगम प्रशासन और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का जोर है। सड़क के फुटपाथ और नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए फिर से अभियान चल रहा है। जिससे लंबित परियोजना जल्द पूरी हो सके। वहीं पिछले दिनों स्मार्ट सिटी के निदेशक मंडल की बैठक में लंबित पांचों परियोजनाओं को मार्च तक पूरा कराने के लिए कहा गया है। अपर नगर आयुक्त प्रथम व स्मार्ट सिटी के एसीईओ अतुल कुमार का कहना है कि बुध बाजार, हैलेट रोड, जीएमडी रोड आदि क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए फिर अभियान चला रहे हैं। इसके बाद कार्य में तेजी आएगी। फरवरी में दो परियोजनाएं स्मार्ट रोड नेटवर्क और रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया का काम पूरा करा दिया जाएगा।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : आईपीएस अफसर की हरकतों से विभाग परेशान, छुट्टी पर भेजाा...जानिए पूरा मामला
