मुरादाबाद : प्रदूषण बोर्ड ने 34 ई-कचरा जलाने वाले अवैध भट्ठी संचालकों को जारी किया नोटिस, बुजुर्गों को सांस लेने में हो रही परेशानी
15 दिन के भीतर दिखाने होंगे अभिलेख, नहीं तो भट्ठियां बंद होंगी, फैक्ट्री के आसपास रहने वाले बुजुर्गों को सांस लेने में हो रही परेशानी
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में चल रही अवैध ई-कचरा जलाने वाली भट्ठियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 34 अवैध तरीके से ई-कचरा जलाने वाली भट्ठियों के संचालकों को नोटिस जारी किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी भट्ठियों के संचालकों से वैध होने का अभिलेख मांगा है। 15 दिन के भीतर अभिलेख जमा करने होंगे। अभिलेख न होने पर भट्ठियों के स्वामियों या संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते भट्ठियों को बंद करा दिया जाएगा।
जिला पर्यावरण समिति के सदस्य केके गुप्ता की मांग पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने हाल में ई कचरा जलाने वाली दो भट्ठियों को सील कर दिया था। इसके बाद कार्रवाई के दौरान लालबाग और अन्य स्थानों से भी संचालक भट्ठियों को बंद करके भाग गए थे। जिले में अवैध भट्ठियों का संचालन दो चार दिन के लिए बंद हो गया। जिसके बाद जिला पर्यावरण समिति के सदस्य केके गुप्ता ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण आशुतोष चौहान को अन्य मोहल्लों और गांव में चल रही अवैध भट्ठियों पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखकर मांग की। उन्होंने बरबलान के बाद ताजपुर, लालबाग, छड़ियों के मैदान, आरटीओ कार्यालय के पीछे जन्नत बाग में भट्ठियों का संचालन होने की बात कही है।
उन्होंने लिखे पत्र में फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल होने के साथ ही आसपास रहने वाले बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी का जिक्र किया है। उन्होंने महानगर के घनी आबादी के बीच चल रही अन्य फैक्ट्रियों पर करवाई करने का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले में 34 भट्ठियों को चिह्नित कर गुरुवार को नोटिस जारी किया है। जिसमें सभी भट्ठी संचालकों को ई- कचरा जलाने की भट्ठियों को वैध होने के अभिलेख मांगे है। सभी को 15 दिन के भीतर अपने अभिलेख दिखाने होंगे। अभिलेख न होने की स्थिति में भट्ठियों को अवैध मानते हुए सभी को एयर एक्ट अधिनियम के अंतर्गत सील कर दिया जाएगा। इसकी रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ भेजी जाएगी। जिसके बाद भट्ठी संचालकों पर जुर्माना और अन्य संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : सीएम ग्रिड के सड़क निर्माण में ड्राइंग के बाद काम में आएगी तेजी, 25 करोड़ रुपये की लागत से बनकर होगी तैयार
