IIT Kanpur की प्रोजेक्ट इंजीनियर ने लगाया दुष्कर्म का आरोप: बोली- आरोपी ने कांफ्रेंस में मिलकर दोस्ती का रखा था प्रस्ताव...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कल्याणपुर थानाक्षेत्र में आईआईटी की घटना से मचा पड़ा है हड़कंप

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में आईआईटी कानपुर की साइबर सिक्योरिटी की प्रोजेक्ट इंजीनियर ने 164 के बयान में मजिस्ट्रेट के सामने अपना दर्द बयां किया। पीड़िता ने आपबीती बताई कि साइबर सिक्योरिटी के एक प्रोजेक्ट पर हुई एक कांफ्रेंस में इंदौर निवासी शुभम मालवीय ने उससे दोस्ती का प्रस्ताव रखा था। इस दौरान दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गई। 

शादी का प्रस्ताव रखकर अपने परिजनों ने वीडियो कॉल पर बात कराई। बर्थडे पार्टी के बहाने अपने फ्लैट पर बुलाया। जबरन शराब पिलाने के बाद दोस्तों के सामने डांस करा फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोप लगाया कि इसके बाद वह शारीरिक शोषण करता रहा। आरोप लगाया कि शादी का दबाव बनाने पर जाति का हवाला देते हुए मारपीट तक की। पीड़िता ने अपने बयान के बाद साक्ष्य भी प्रस्तुत किए।  

मूलरूप से अरुणांचल प्रदेश की रहने वाली आईआईटी की साइबर सिक्योरिटी की प्रोजेक्ट इंजीनियर के अनुसार 23 अक्तूबर को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इंदौर निवासी शुभम मालवीय ने उनसे दोस्ती का प्रस्ताव रखा। इसके बाद उसने परिवार के बारे में और अन्य जानकारियां हासिल की। वह अक्सर उसके नंबर पर मैसेज करता था। 

पीड़िता के अनुसार यहीं नहीं कई बार फोरेंसिक कामों के बहाने बात करता रहता था। पीड़िता के अनुसार 26 अक्तूबर को सहकर्मी शुभम मालवीय ने कॉल कर कॉफी पर बुलाया। इंकार पर जूस पिलाने के बाद बाइक से पूरे कैंपस में घुमाया और घर छोड़ने के बहाने रूम तक पहुंचा। 27 अक्तूबर को शॉपिंग के लिए जेड स्क्वायर ले गया फिर सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खिलाया। यहां शादी का प्रस्ताव रखकर अपने दोस्तों से मुलाकात कराई। 

इसके बाद उसने प्यार वाले नोट्स और इमोशनल संदेश लिखी चिट्ठी छोड़ी। पीड़िता के अनुसार 21 दिसंबर को शुभम ने अपने दोस्त की प्री बर्थडे गैदरिंग में बुलाया। जहां उसने जबरन शराब पिलाई और अपने दोस्तों के सामने डांस कराया। 22 दिसंबर को उसने अपने फ्लैट पर बुलाया। जहां जूस में शराब पिलाने के बाद दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। 

पीड़िता के अनुसार जब पीड़िता ने कहा शादी का वादा की बात कही तो वह मुकरने लगा और उसे नीचे जाति का हवाला देते हुए शादी करने से इंकार कर मारपीट की और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इसके बाद उसका नंबर ब्लाक कर दिया। इसके बाद उसने शिकायत आईआईटी प्रशासन से की। इस पर कल्याणपुर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज किए जा चुके हैं। आरोपी शुभम मालवीय की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं।- अभिषेक पांडेय, एसीपी कल्याणपुर

ये भी पढ़ें- कानपुर में क्रूरतापूर्वक गला दबाकर की गई थी छात्रा की हत्या, शरीर पर मिले 40 से ज्यादा चोटें: गम और गुस्से के बीच किया गया अंतिम-संस्कार

संबंधित समाचार