Mahakumbh: प्लेटफार्मों व कोचों पर दिखा आस्था का सैलाब...वसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 15 मेला स्पेशल चलीं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

72 घंटे में 330 मेला स्पेशल ट्रेनें कानपुर क्षेत्र के स्टेशनों से गुजरीं

कानपुर, अमृत विचार। वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर जाने और मौनी अमावस्या पर संगम स्नान की आवाजाही के चलते कानपुर क्षेत्र के स्टेशनों से 72 घंटे में 330 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक 15 स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालु महाकुंभ रवाना हुए। प्लेटफार्मों से लेकर ट्रेनों के कोचों में आस्था का उत्साह दिखा। प्लेटफार्मों पर क्यूआरटी, आरपीएफ, जीआरपी मुस्तैद दिखी। सिटी और कैंट साइड के प्रवेश द्वारों पर रस्सा टीम के जवान डटे रहे। रेलवे अधिकारियों ने 4 फरवरी तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू रखने के निर्देश दिए हैं। 

रेलवे अधिकारी वसंत पंचमी के अमृत स्नान की तैयारियों में जुटे हैं। शुक्रवार को स्नान के मद्देनजर बैठक भी हुई। डिप्टी सीटीएम आशुतोष कुमार सिंह ने प्लेटफार्मों पर पुलिस के साथ चेकिंग दल तैनात कराया है। सीसीटीवी रूम से हर जगह पर निगाह रखने के लिए ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों में 330 स्पेशल मेमू प्रयागराज सहित विभिन्न रूटों पर रवाना की गईं हैं। 

स्टेशनों के आसपास मेमू रैक खड़े रहेंगे। कई ट्रेनों में कोच भी बढ़ाये गये हैं। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि सेंट्रल व गोविंदपुरी से चलने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म छोड़ने तक धीमी गति से चलाने के निर्देश हैं। डिप्टी 

सीटीएम आशुतोष सिंह ने शुक्रवार को जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह, वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी, सीएमआई विजय शर्मा और सीआईटी लाइन वीके तिवारी के साथ बैठक की। 28 फरवरी तक इसी तरह ट्रेनों का संचालन कराने के लिए टीम में जोश भरा और पीठ थपथपाई।

दिव्यांग गोलू को सुरक्षित लौटाया 

आस्था से उत्साहित दोनों पैरों से दिव्यांग गोलू महाकुंभ स्नान के लिए अलीगढ़ से हाथ ट्राली खींचते हुए निकल पड़ा। गोलू जब सेंट्रल स्टेशन पहुंचा तो जीआरपी की नजर उस पर पड़ी। इस पर जीआरपी ने उसे चाय-नाश्ता कराया। जमीन की ठोकरों के कारण वह जख्मी हो गया था। इससे उसका उपचार कराया गया। जीआरपीए इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि गोलू के साथ कोई नहीं था। इस कारण उसे ट्रेन में बैठाकर सुरक्षित अलीगढ़ भेज दिया गया है।

दूरदराज से आए तीर्थराज प्रयाग

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दूर-दराज से लोग जा रहे हैं| नेशनल हाई-वे पर फर्राटा भरते चार पहिया वाहन पर बने शयनकक्ष में सवार आराम करती श्रद्धालुओं की टोली महाकुंभ में स्नान कर तीर्थ स्थलों के दर्शन को निकली है। 

एकता कला गांव जिला जालौन में महंत भाऊ गिरी महराज मठ के स्वामी समुना राम के अगुवाई में भोपाल सिंह के साथ 12 लोग मोहन प्रजापति, धनकर चौधरी, राम चौधरी, रोहित गिरी 21 जनवरी को तीर्थ यात्रा पर निकले थे। टोली के सदस्यों ने सर्वप्रथम संगम में स्नान करने के पश्चात् काशी में भोले का अभिषेक किया और फिर अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन किया। 31 जनवरी को कानपुर होते हुए राजस्थान की ओर रवाना हुए।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अभद्रता करने पर हैलट इमरजेंसी के PRO हटाए गए: पूर्व में भी मिल चुकी थीं कई शिकायतें...

संबंधित समाचार