कानपुर में अभद्रता करने पर हैलट इमरजेंसी के PRO हटाए गए: पूर्व में भी मिल चुकी थीं कई शिकायतें...
कानपुर, अमृत विचार। तीमारदारों के साथ अभद्र व्यवहार करने, गाली-गलौज और मारपीट पर आमदा होने के मामले में हैलट प्रशासन ने पीआरओ विजय त्रिवेदी पर गुरुवार को कार्रवाई की। हैलट प्रशासन ने पीआरओ को ड्यूटी से हटा दिया है।
बर्रा आठ, वरुण विहार निवासी आकाश ने बुधवार को हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह के कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमे बताया था कि 27 जनवरी को बहन दिव्यांशी (14) को खून की उल्टी आने पर हैलट इमरजेंसी लेकर पहुंचे। आरोप है कि इमरजेंसी में काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद भी जब किसी डॉक्टर ने इलाज न किया तो इमरजेंसी में तैनात जनसंपर्क अधिकारी विजय त्रिवेदी से संपर्क किया।
शिकायत सुनने के बाद पीआरओ उत्तेजित होकर गलत व्यवहार करने लगा था। गाली-गलौज करते हुये अभद्रता की गई और इमरजेंसी व बाल रोग में 3 से 4 बार दौड़ाया गया। बाल रोग अस्पताल पहुंचने पर मौजूद स्टाफ ने कोई सुनवायी नहीं की और अपशब्दों का प्रयोग करते हुये अस्पताल से बाहर जाने को कहा। वह पीआरओ के पास फिर पहुंचे तो वह मारपीट पर आमादा हो गए और अस्पताल के दस्तावेज छीनने लगे।
आरोप है कि मरीज की मृत्यु होने पर मुझे उसका जिम्मेदार होने की बात का हवाला देते हुए कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाना। इस संबंध में प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस मामले की शिकायत और पूर्व में मिलीं शिकायतों के आधार पर विजय त्रिवेदी को ड्यूटी को हटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर के भूगर्भ जल की स्थिति खराब...खतरनाक क्रोमियम और पारा मिला, पार्षद ने ये मांग की
