कानपुर में तीन मिनट में मिलेगी परीक्षार्थियों को काउंसिलिंग: परीक्षार्थी वीडियो कॉल के जरिये सीधे काउंसलर से जुड़ सकेंगे...

कानपुर में तीन मिनट में मिलेगी परीक्षार्थियों को काउंसिलिंग: परीक्षार्थी वीडियो कॉल के जरिये सीधे काउंसलर से जुड़ सकेंगे...

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की ओर से काउंसिलिंग शुरू हो गई है। परीक्षार्थी व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए भी खुद की काउंसिलिंग करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ तीन मिनट का इंतजार करना होगा। यदि जरूरत पड़ती है तो परीक्षार्थियों के अभिभावकों को भी काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा। 

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार दसवीं में 45906 जबकि इंटर में 92749 परीक्षार्थी 123 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। इन परीक्षार्थियों को काउंसिलिंग की सुविधा देने के लिए मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की ओर से सेल बना दिया गया है। इस सेल में मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉ. नरेश चंद्र के नेतृत्व में पूनम सिंह और पूजा सचान की टीम परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग करेंगे। 

मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉ. नरेश चंद्र ने बताया कि परीक्षार्थी मनोविज्ञान संबंधी काउंसिलिंग के लिए 7505553000, 9335978126 व 9695916169 नंबर पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार परीक्षार्थियों को एक सुविधा और दी गई है। इस सुविधा के तहत यदि परीक्षार्थी के अभिभावक भी काउंसिलिंग के लिए जुड़ना चाहते हैं तो वे व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थी को कॉल करने के बाद तीन मिनट का इंतजार करना होगा। 

स्कूलों को जारी किए नंबर

मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की ओर से काउंसिलिंग के लिए स्कूलों को भी नंबर जारी कर दिए गए हैं। स्कूल की ओर से यह नंबर परीक्षार्थियों तक पहुंचाए जाएंगे। परीक्षार्थियों को स्कूलों की ओर से यह भी कहा गया है कि वे इस नंबर को अपने अभिभावकों तक भी पहुंचाएंगे। इससे जरूरत पड़ने पर अभिभावकों की ओर से भी काउंसलर की सलाह निशुल्क ली जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: प्लेटफार्मों व कोचों पर दिखा आस्था का सैलाब...वसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 15 मेला स्पेशल चलीं

ताजा समाचार

Bareilly News : बरेली में बेखौफ युवकों ने छात्र को पीटा वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
आशनाई में हुई थी सर्राफ की हत्या, एंबुलेंस से ठिकाने लगाया था शव: गिरवी जेवर के ब्याज देने पर दो नाबालिग बहनों पर बना रहा था गलत काम का दबाव
बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग बना फांस, हथौंधा चौकी लाइन हाजिर...जानें पूरा मामला  
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: ससुराल में बेइज्जती किए जाने पर उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला
रामपुर : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने में चार लोगों को आजीवन करावास
अमरोहा : क्रिकेटर शमी की बहन और बहनोई भी मनरेगा मजदूर