लखीमपुर खीरी: भारत-नेपाल सीमा के मरिया घाट पर स्मैक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनिया की बेलरायां चौकी पुलिस ने एसएसबी के साथ भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर मरिया घाट से एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चार ग्राम स्मैक बरामद होने का दावा किया है। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार यादव शुक्रवार की देर शाम एसएसबी चौकी के एसआई गड़वीर सिंह और जवानों के साथ भारत-नेपाल सीमा पर अभियान चलाकर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। टीम ने सीमा पर बह रही मोहाना नदी के मरिया घाट पर संदिग्ध हालत में खड़ा युवक फोर्स को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी बीच पुलिस ने एसएसबी जवानों की मदद से उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विमल मल्ल पुत्र मादर मल्ल निवासी कोटा तुलसीपुर-6, थाना बउनिया, जिला कैलाली (नैपाल) बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास चार ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चौकी इंचार्ज बेलरायां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। शनिवार को आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, ओमनी सवार युवक की मौत, छह घायल
