Etawah: रोजगार सेवक ने लगाई मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी, प्रधान व सचिव को नहीं जानकारी, जानिए पूरा मामला

Etawah: रोजगार सेवक ने लगाई मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी, प्रधान व सचिव को नहीं जानकारी, जानिए पूरा मामला

इटावा, अमृत विचार। बसरेहर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौबिया में हुए मनरेगा के काम में रोजगार सेवक ने 94 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई। वहीं ग्राम प्रधान व सचिव को इसकी कोई जानकारी नहीं दी। ग्राम पंचायत सचिव दुर्विजय सिंह ने बताया उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। अभी रोजगार सेवक गजेन्द्र से बात करेंगे। रोजगार सेवक ने 30 जनवरी को उपस्थित लगाई है। उसकी मौके पर जाकर जांच करेंगे।  

मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि रोजगार सेवक अपने चुनिंदा लोगों को ले जाकर काम कराने को कहकर उन्ही की फोटो खींच कर आनलाइन कर देते हैं। कुछ लोग अपनी दुकान किए हुए हैं। उनकी उपस्थिति दर्ज कर उनके खाते में फर्जी तरीके से भुगतान कराते हैं। कई पंचायतों का तो सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सिस्टम पर मनरेगा का काम नहीं दिखाई देता है। 

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वह इसलिए पहले अपलोड नहीं करते कि कहीं कोई खंड विकास कार्यालय से लेकर जिले तक के अधिकारी ऑनलाइन रहते हैं। मौके पर पहुंचकर उनकी सच्चाई न देख सके। ज्यादातर ग्राम पंचायतों में हो रहे मनरेगा काम को अधिकारियों की पलक झपकते ही रोजगार सेवक अपने पंचायत में कराए गए कार्यों का डाटा अपलोड कर देते हैं। खंड विकास कार्यालय के मनरेगा की देखरेख कर रहे संजय कुमार सक्सेना ने बताया कि मामला भी संज्ञान में नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रैंकिंग सुधार को अधिकारियों की उड़ी नींद, कार्यों की प्रगति बढ़ाने पर जोर, धीमी होने पर पूछा जा रहा जवाब