Kanpur में तेज रफ्तार कार ने पिता-पुत्र को उड़ाया: हादसे में पांच फुट ऊपर उछले दोनों, पिता की मौत, बेटा गंभीर

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां सड़क क्रॉस करके डिवाइडर फांदते समय हाईवे पर जा रही तेज रफ्तार कार सवार ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इससे दोनों करीब पांच फीट ऊपर उछलकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के दौरान कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। इससे उसकी नेमप्लेट सड़क पर गिर गई। लेकिन जब तक लोग दौड़कर उसे पकड़ते वह गंभीर घायलों को वहीं छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया वहीं बेटा आईसीयू में हालत नाजुक बनी हुई है।
नारामऊ के नंगापुरवा गांव निवासी 50 वर्षीय बाबू नारायण यादव फजलगंज की एक बिस्किट कंपनी की मैन्यू फैक्चरिंग में काम करते थे। वहीं पास में दूसरे स्थान पर उनका 22 वर्षीय छोटा बेटा धर्मेंद्र कुमार यादव भी काम करता है। उनके भतीजे नरसिंह ने बताया कि परिवार में उनकी पत्नी मिथिला और बड़ा भाई महेंद्र यादव है।
उन्होंने बताया कि वह लोग मूलरूप से चौबेपुर के जवासी बगिया के निवासी हैं। बताया कि शुक्रवार रात 8.30 बजे के आसपास पिता-पुत्र दोनों रोज की तरह किराए के साधन से नारामऊ मोड़ पर उतरे। इसके बाद वहां से पैदल रोड क्रॉस कर डिवाइडर पार ही कर रहे थे, कि बिठूर से कल्याणपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार सवार ने दोनों पिता-पुत्र को उड़ दिया। जिससे दोनों काफी दूर उछलकर गिर गए।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोग दौड़े और कार सवार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पिता की मौत हो गई वहीं बेटा आईसीयू में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनारायण के अनुसार परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार सवार अमन आरके नगर निवासी है, जिसने वर्ष 2024 में ही कार खरीदी है। वह कार में परिवार के साथ कानपुर की तरफ कहीं से लौट रहा था। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।