रामपुर : गन्ना सेंटर के चौकीदार की तालाब में डूबकर मौत, उतराता मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बाबू राम का फाइल फोटो

रामपुर,अमृत विचार। गन्ना सेंटर के चौकीदार की तालाब में डूबकर मौत हो गई। उनका शव तालाब में उतराता मिला। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।  

अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव धुलिया गंज निवासी बाबू राम गन्ना सेंटर पर चौकीदारी करते थे। बताया जा रहा है कि वह घर से गन्ना सेंटर पर गए थे। सुबह घर नहीं पहुंचने पर बाबूराम के बेटे की पत्नी हीरावती सुबह 9 बजे खाना लेकर गन्ना सेंटर पहुंची। लेकिन गन्ना सेंटर पर बाबूराम नहीं थे। लोगों ने बताया कि यहां से चले गए थे। बाबू राम का बेटा भजनलाल और उसकी पत्नी हीरावती ने इधर-उधर काफी तलाश किया। लेकिन, बाबू राम का कहीं पता नहीं चला।

देर शाम बराबर के गांव शादी नगर से किसी का फोन आया कि उनका शव तालाब में उतरा रहा है। बाबूराम के परिजन शादी नगर तालाब पर पहुंचे, देखा कि बाबूराम का शव तालाब में उतरा रहा है। 

ये भी पढे़ं : रामपुर : संस्कृत, अरबी और फारसी पांडुलिपियों का भंडार रजा लाइब्रेरी

संबंधित समाचार