Aligarh Muslim University शुरू करने जा रहा है 10 नए कोर्स, जल्द ले एडमिशन, मिलेगा करियर को बूस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की मंशा वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यूनिवर्सिटी कई नए कोर्स शुरू करने जा रही है। इन नए कोर्स के शुरू होने से अलीगढ़ जिले के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में भी इसका फायदा मिलेगा। विश्वविद्यालय के जिले से बाहर भी अलग-अलग राज्यों में कई केंद्र स्थापित हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इन नए कोर्स की वजह से हजारों छात्रों का इसका फायदा मिलेगा। 

AMU के 10 नए कोर्स

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रों के हित के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एमटेक, एमबीए, मेडिकल और पीजी डिप्लोमा के कुछ कोर्स शुरू करने जा रही है। साथ ही 11वीं प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ नए परीक्षा केंद्र का भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऐलान किया है। एएमयू ने वर्तमान वर्ष 2024-25 से सोशल साइंस फैकेल्टी, इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट फैकेल्टी में कुछ नए कोर्स शुरू करने का फैसला एडमिशन कमेटी की मीटिंग में लिया है। इसके साथ ही कुछ नए कोर्स को भी शुरू करने का प्रस्ताव भी दिया है, जिसमें पीजी डिप्लोमा इन हिंदी भी शामिल है। मदरसा बोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूनिवर्सिटी की सुन्नी थियोलॉजी विभाग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखले दिए जाने पर भी एडमिशन कमेटी ने मोहर लगा दी है।

क्या होगी फीस

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट कंट्रोलर फैसल फरीद ने बताया कि यूनिवर्सिटी की 66वीं एडमिशन कमेटी की मीटिंग में मेडिकल, इंजीनियरिंग, सोशल साइंस फैकेल्टी समेत दूसरी फैकल्टी में कुछ नए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को पास किया गया है, एडमिशन कमेटी की मीटिंग में नए कोर्स शुरू किए जाने के फैसले के बाद यह एकेडमिक काउंसिल में 8 फरवरी को रखे जाएंगे। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन साल 2025-26 से कोर्स में कुल कितनी सीटें होंगी, इसकी फीस क्या होगी और और इसकी प्रक्रिया वगैरह का ऐलान जल्द किया जाएगा। 

नए कोर्स में मांगे गए आवेदन

-M.tech वायरलेस नेटवर्क
-M.tech सिविल सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर
-M.tech आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट
-पीजी डिप्लोमा इन हिंदी
-MBA बिजनेस एनालिटिक
-MBA डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक
-मेडिकल गायनेकोलॉजी में पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्सेज (पीडीसीसी)
-बैचलर इन इंजीनियरिंग ट्रॉमा केयर
-डिप्लोमा इन इस्लामिक स्टडीज
-MBA इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट 
-11वीं और डिप्लोमा के दो नए केंद्र भी यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है

कहां होंगे परीक्षा केंद्र

यूनिवर्सिटी ने छात्रों को प्रवेश परीक्षा में छात्रों की सहूलियत के लिए 11वीं और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा के लिए दो नए केंद्र बनाए हैं। पहले केरल के मल्लपुरम और दूसरा वेस्ट बंगाल में मुर्शिदाबाद के दोनों ही एएमयू केंद्र पर 11वीं और डिप्लोमा कोर्स के प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाएंगे। यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए छात्र amucontrollerexams.com पर ऑनलाइन आवेदन पर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। वहीं लेट फीस जमा करके छात्र 7 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन में करेक्शन की विंडो 8 फरवरी को खुलेगी और 11 फरवरी 2025 को बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़ेः फूटफूटकर रोए समाजवादी सांसद अवधेश प्रसाद, कहा- दलित युवती को नहीं मिला इंसाफ तो दे देंगे इस्तीफा

संबंधित समाचार