फुटबॉल मैचः पहला केरल तो दूसरा मणिपुर ने जीता मैच
अमृत विचार, हल्द्वानी। आज शहर के मिनी स्टेडियम में पुरुष फुटबॉल मैच के दो मुकाबले खेले गए। जिसमें पहला मैच दिल्ली और मणिपुर के बीच हुआ। मणिपुर ने इस पूरे मैच में 2 गोल किए। वही दिल्ली अपना खाता तक नहीं खोल पाई। मणिपुर ने यह मैच 2-0 से अपने नाम किया। वहीं दूसरा मुकाबला केरल और सर्विसेस के बीच खेला गया। जिस मैच को देखने के लिए मिनी स्टेडियम ने भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ भी नजर आई। इस मैच में सर्विसेज का खाता भी नहीं खुला। वहीं करेल ने 3 गोल किए। मिनी स्टेडियम में सर्विसेज के दर्शक नजर आए, सर्विसेज की हार के बाद दर्शकों में मायूसी दिखी। केरल ने यह मैच एकतरफा 3-0 से जीतकर अपने नाम किया।
मिनी स्टेडियम में कल महिला वर्ग के होंगे सेमीफाइनल
कल शहर के मिनी स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच की दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला सुबह 9 बजे से उड़ीसा और दिल्ली के बीच होगा। वही दूसरा मुकाबला पश्चिन बंगाल और हरियाणा के बीच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
