कानपुर में स्मार्ट सिटी के कार्य लेट, राज्य मिशन निदेशक ने जताई नाराजगी, कही ये बात...
मार्च 2025 में खत्म हो रहा है स्मार्ट सिटी का कार्यकाल
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर स्मार्ट सिटी लि. के अधूरे कार्य को मार्च 2025 तक हर हाल में पूरे करने होंगे। कचहरी मल्टी लेपर पार्किंग और चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर का कार्य पूरे नहीं हो सके हैं। इसको लेकर राज्य मिशन निदेशक अरुण प्रकाश ने नाराजगी जाहिर की है और अधूरे कार्यों को समय रहते ही पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कानपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर मिशन अवधि में ही कार्यों को पूरा करने को कहा है।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कानपुर स्मार्ट सिटी लि. ने योजना के तहत 72 परियोजनाओं पर काम किया। इसमें 68 योजनाओं को पूरा किया जा चुका है। अभी ईपीसी मोड पर चुन्नीगंज में बन रहे कन्वेंशन सेंटर के आंतरिक कार्य का काम चल रहा है। यह कार्य संस्था एमएचपीएल इंडिया कर रही है। इसी तरह तहसील के पीछे कैंपस में कलेक्ट्रेट के पास मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य जलनिगम की संस्था सीएंडडीएस कर रही है। इस कार्यों की प्रगति जीएमआईएस पोर्टल डाली जाती है।
पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार मल्टी लेवर पार्किंग की भौतिक प्रगति 36 फीसदी है। जबकि चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर के पार्ट 2 के तहत हो रहे इंटीरियर का कार्य 63 फीसदी हुआ है। जिसपर स्मार्ट सिटी के राज्य मिशन निदेशक अरुण प्रकाश ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कानपुर स्मार्ट सिटी लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेजा है और कहा है कि स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि मार्च 2025 निर्धारित है। रिपोर्ट के अनुसार कार्य मिशन की अवधि में पूर्ण कराया जाना संभव नहीं लगता है। इसलिये व्यक्तिगत रूप से कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाये और सभी अधूरे कार्यों को मिशन अवधि में ही पूरा किया जाये।
निर्माण एजेंसी ने और मांगा 5 महीना
कचहरी मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करा रही एजेंसी सीएंडडीएस ने तय समय से 5 महीने और मांगा है। एजेंसी के अनुसार 14.8.2025 तक योजना का कार्य पूरा हो सकेगा। बता दें कि 47.83 करोड़ रुपये से बनने वाली योजना के लिये अब तक 25 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं।
न्यू आई बैंक का कार्य भी अधूरा
एलएलआर हास्पिटल में नेत्र रोग विभाग में बन रहे न्यू आई बैंक का निर्माण कार्य भी अधूरा है। स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आरके तिवारी ने न्यू आई बैंक का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
निर्माण कार्य में लापरवाही भी मिली
कचहरी मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में पिछले दिनों डीएम ने खामियां पकड़ी थीं। इस संबध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में 3 सदस्सीय कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। टीम को जांच के दौरान कंक्रीट में मौजूद रिक्त स्थान व गुहायें मिलीं हैं। बीम की आरसीसी भी बाहर फैली हुई मिली हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
