Kanpur: ई-नीलामी से केडीए बेचेगा खाली आवासीय व व्यवसायिक भूखंड, इतने हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट रेट तय...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। केडीए अपनी 17 योजनाओं में खाली आवासीय व व्यवसायिक भूखंडों की ई-नीलामी के जरिये बेचने जा रहा है। सबसे ज्यादा 237 व्यवसायिक भूखंड न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में निकाले हैं। केडीए ने 32 हजार प्रति स्क्वायर फीट का रेट तय किया है। बोली लगाकर लोग खरीद सकेंगे। वहीं, विभाग ने किदवई नगर वाई-1 में स्थित 11 कॉमर्शियल दुकानों के लिए भी बोली आमंत्रित की है। योजनाओं में सबसे अधिक रेट यहीं केडीए ने लगाए हैं। इन योजनाओं में 87,900 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से दुकानें खरीद सकेंगे। 

भूखंड खरीदने के लिये लोगों को ई-नीलामी के लिये लोगों को पंजीकरण कराना होगा। जमीन की दर 32,000 से 87,900 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। तय प्रति वर्ग मीटर रेट से अधिकतर ऊपर की बोली लगाने वाले को ही भूखंड का आवंटन होगा। विभाग के अनुसार स्वर्ण जयंती विहार, कैटिल कॉलोनी, किदवई नगर वाई-1, महावीर नगर विस्तार योजना, शताब्दी नगर योजना, मंदाकिनी ऐनक्लेव, मन्दाकिनी ऐनक्लेव, न्यू टीपी नगर, शताब्दी नगर, भागीरथी जाहन्वी, स्टेडियम में बनी दुकान, सुजातगंज में आवासीय व व्यवसायिक 553 भूखंड खाली हैं।

महावीर विस्तार योजना में नर्सिंग होम, शताब्दी नगर में पेट्रोल पंप, कैटिल कॉलोनी में दुग्ध व्यवसाय के लिये केडीए ने भूखंडों की ई-नीलामी प्रकिया शुरू की है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के अनुसार खाली मिले भूखंडों की नीलामी करके आय की जा रही है। ई-नीलामी के लिये मंगलवार यानि 4 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू होगी। 19 फरवरी शाम 5 बजे तक लोग बोली लगा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Budget 2025: कानपुर में उद्यमी बोले- सबका साथ-सबका विकास वाला बजट, हर वर्ग को मिलेगा फायदा

 

संबंधित समाचार