कानपुर : महीनों इधर से उधर चक्कर लगाते रहे, डीएम ने कर दिया समाधान, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज के एफएस खान अपने पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र ठीक कराने के लिए महीनों से इधर उधर चक्कर लगा रहे थे लेकिन शनिवार को जब संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर पहुंचे तो जिलाधिकारी ने कुछ ही देर में जन्मतिथि में सुधार करके प्रमाणपत्र जारी कर दिया। शनिवार को मर्चेंट चेंबर सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 92 प्रकरण प्रस्तुत हुए।

सर्वाधिक 23 राजस्व विभाग, 18 नगर निगम, 14 पुलिस, 6 केडीए, 7 एआरओ/सीएमओ, 5 समाज कल्याण, 3 केस्को, 3 डूडा, 3 बेसिक शिक्षा, 2 जल निगम, 2 आपूर्ति विभाग के रहे। अन्य प्रकरण विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ग्राम कठारा के रमई की भूमि प्रविष्टि लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सही की गई। सिविल लाइंस निवासी कल्पना सिंह को पेंशन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। फजलगंज निवासी प्रहलाद की पुत्री को जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। दबौली की निशा देवी को राशन कार्ड दिया गया।

सिकहुला निवासी आशा देवी की वृद्धावस्था पेंशन संबंधी समस्या का समाधान कर केवाईसी पूर्ण कराई गई। सीसामऊ निवासी मुन्नी बेगम के पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र प्रकरण की आख्या लगवाकर निस्तारण किया गया। अर्रा गाँव निवासी संजय कुमार को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया।

मौके पर निस्तारित 11 प्रकरणों में प्रमाण पत्र संशोधन, खतौनी सुधार, पेंशन संबंधी अवरोध, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र हेतु चिकित्सकीय परीक्षण, राशन कार्ड जारी करना, जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना तथा वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान शामिल रहा।

उधर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय कुमार उत्तम ने बताया कि कैम्प में कुल 61 दिव्यांगजन पहुंचे जिनके ऑनलाइन आवेदन दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडीआईडी के लिए पंजीकृत कराए गए। चिकित्सा बोर्ड द्वारा किए गए परीक्षण के बाद 41 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड वहीं स्थल पर जारी कर जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किए गए। शेष 19 मामलों को आगे की जांच के लिए रेफर किया गया जबकि 1 प्रकरण निरस्त हो गया।

संबंधित समाचार