बिफरे बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह... पीएम-सीएम को लिखा पत्र, कफ सिरप तस्करी मामले में विरोधियों पर बदनाम करने का लगाया आरोप
सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में उन्होंने सीबीआई जांच कराने की रखी मांग
लखनऊ, अमृत विचार: कफ सिरप तस्करी मामले में अपना नाम चर्चा में आने पर बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह बिफर पड़े हैं। उन्होंने विरोधियों पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। खुद को बेगुनाह बताते हुए धनंजय सिंह ने सीबीआई जांच कराने की भी मांग उठाई है। धनंजय सिंह का आरोप है कि कुछ राजनैतिक विरोधियों ने उनके बारे में भ्रम फैलाया है।
पूर्व सांसद ने लिखा- मुझे पता है कि कफ सिरफ के मुद्दे पर मेरे कुछ राजनैतिक विरोधियों ने मेरे बारे में भ्रामक खबर फैलाने का कृत्य किया है। इस प्रकरण की जांच यूपी सरकार द्वारा गहनता से विभिन्न एजेंसिजेंयों के द्वारा कराई जा रही है, जिससे प्रकरण की सत्यता सबके सामने आ जाएगी। धनंजय सिंह ने आगे लिखा, इस सम्बन्ध में मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहा हूं जिससे भ्रामक खबर चलवाने तथा यूपी सरकार की छवि धूमिल करने वालों का चेहरा उजागर हो सके।
गौरतलब है कि कफ सिरप मामले में अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा का नाम सामने आया है। अमित टाटा के साथ धनंजय सिंह की तस्वीर वायरल हुई थी जिसके चलते विपक्षी दल के नेताओं ने धनंजय की भी इस मामले में संलप्तितता की आशंका जताई थी। इसी का संज्ञान लेकर धनंजय ने इसे भ्रामक और तथ्यहीन बताया है।
