कानपुर में अभद्रता करने उपनिरीक्षक, आरक्षी व तीन पर FIR: पुलिसकर्मी अधिवक्ता से बोले- इतने मुकदमे लगायेंगे वकालत धरी की धरी रह जाएगी...
कर्नलगंज थानाक्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास 22 जून 2024 की घटना
कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में अपने मुवक्किल का बैनामा कराकर घर लौट रहे अधिवक्ता ने वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें रोककर अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है, कि हेलमेट न पहनने की बात कहकर पुलिस ने गाली-गलौज की। उन्होंने घटना की सूचना थाने में और उच्चाधिकारी को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद न्यायालय की शरण लेकर उपनिरीक्षक, आरक्षी और तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आर्य नगर निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार विनीत के अनुसार 22 जून 2024 को वह अपने एक मुवक्किल का बैनामा रजिस्ट्री ऑफिस से कराकर शाम लगभग सात बजे कचेहरी से हाईकोर्ट के कुछ पेपर लेकर मैकराबर्टगंज के पास स्थित शनिदेव मंदिर में दर्शन करते हुए घर जा रहे थे।
अधिवक्ता के अनुसार इस दौरान कर्नलगंज पुलिस वहां वाहन चेकिंग कर रही थी। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि वह अपना हेलमेट उतारकर गाड़ी स्टैंड पर खड़ी की जा रही थी तभी आरक्षी अनुज कुमार और उपनिरीक्षक नरेश कुमार उनके पास आए और कहने लगे कि तुमने हेलमेट नहीं लगाया है।
जब उन्होंने कहा कि हेलमेट अभी उतारा है, तभी उपनिरीक्षक नरेश कुमार और अनुज कुमार ने गाड़ी खींचकर जबरजस्ती चालान करने लगे। तब उन्होंने अपना परिचय अधिवक्ता के रूप में दिया। कहा कि वह नियम और कानून का पालन पूर्ण रूप से पालन करते हैं।
अधिवक्ता के अनुसार उस उपनिरीक्षक और आरक्षी के साथ खड़े एक पुलिसकर्मी की गाड़ी का नंबर प्लेट भी टूटा था व नंबर अपूर्ण था। जिस पर उन्होंने कहा कि इनकी गाड़ी का भी चालान करिए। आरोप है, कि तब वह सभी पुलिसकर्मी एक होकर उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर गालीगलौज करने लगे।
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि वह लोग अपमानित करने लगे और उनके हाईकोर्ट आदेश की कॉपी छीन ली। आरोप है, कि कहने लगे कि चले जाओ वरना तुम्हारे ऊपर इतने मुकदमे लगायेंगे कि तुम्हारी वकालत धरी की धरी रह जाएगी।
अधिवक्ता के अनुसार उन्होंने तुरंत घटना की सूचना कर्नलगंज थाने में दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है, कि इसके बाद 26 जून 2024 को एक प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पुलिस कमिश्नर को भेजा। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय की शरण ली। कर्नलगंज पुलिस ने उपनिरीक्षक, आरक्षी व तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।
