बेटा गालियां देता और बहू सैंडल से पीटती है: कानपुर में न्यान पाने के लिए दर-दर की ठोकरें, पीड़ा बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगे...
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में रिश्तों की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। जहां अपनी बहू और बेटे की प्रताड़ना से आहत होकर 70 वर्षीय वृद्ध पिता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। वृद्ध ने रुंधे गले से कहा कि बेटा गाली-गलौज करता है और बहू हील वाली सैंडल से पीटती है।
आए दिन की क्लेश के कारण वह डर के कारण घर नहीं जाते और इधर-उधर सड़क पर गुजर बसर कर रहे हैं। इस बदतर जिंदगी से अच्छा है कि भगवान मौत दे दे। वृद्ध अपनी पीड़ा बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगे।
परमियापुरवा निवासी वृद्ध जगदीश की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। जिनसे उन्हें तीन बेटियां और एक बेटा है। उन्होंने दूसरी शादी बिल्हौर की एक महिला से की थी। वृद्ध का आरोप है कि बेटे और बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया है। वह एक बंगले में चौकीदारी कर दो वक्त की रोटी खा रहे हैं। वृद्ध का आरोप है कि उनका बेटा पेंटर है गांजा और शराब की बुरी लत में पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। वह नशे में धुत होकर गालीगलौज और मारपीट करता है।
18 जनवरी को उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उन्हें मारा और घर से बाहर धक्का देकर निकाल दिया। दोबारा घर के आसपास भी न दिखने की धमकी तक दी। वृद्ध का आरोप है, कि उन्होंने घटना की शिकायत नवाबगंज थाने पहुंचकर की। पुलिस ने घर पहुंचकर बेटे बहू को फटकार लगाई। इसके बाद फिर से दोनों ने वहीं रवैये अपना लिया।
आरोप है, कि यहां तक बहू ने धमकी दे डाली कि घर नहीं छोड़ा तो दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसा देंगे। जिससे बची जिंदगी जेल में कटेगी। इस संबंध में नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के अनुसार वृद्ध की शिकायत पर पुलिस भेजकर बहू बेटे को समझाया गया था। अगर वृद्ध तहरीर देते हैं तो एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में सुबह-शाम सफाई करने के आदेश के विरोध में कर्मचारी: नगर निगम मुख्यालय में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन...
