रामपुर : डंपर ने पेट्रोल पंप के प्रबंधक को रौंदा, मौके पर ही मौत
रामपुर, अमृत विचार। मिलकखानम थाना क्षेत्र में डंपर ने बाइक सवार पेट्रोल पंप के प्रबंधक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
मिलक खानम थाना क्षेत्र के साल्वे नगर निवासी 30 वर्षीय विजेंद्र पास में ही स्थित एक पेट्रोल पंप पर प्रबंधक के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि वह रोजाना की तरह सोमवार सुबह 10 बजे ड्यूटी जाने के लिए बाइक से निकला था। रास्ते में डिलारी गांव के पास डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना के बाद पुलिस भी आ गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र रही। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे। शव को देखकर उसकी पत्नी सीमा और दोनों लड़कों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि वर्ष 2011 में विजेंद्र की शादी हुई थी।
डीएम की टीम नहीं रोक पा रही ओवरलोड वाहन
जिले में धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं, लेकिन डीएम द्वारा गठित टीम उन्हें रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। स्वार, मिलकखानम, टांडा, सैदनगर क्षेत्र में रात हो या दिन धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ते वाहन राहगीरों के लिए मौत का कारण बन रहे हैं। इससे पहले भी कई बार लोगों की जान चुकी है। लेकिन जिला अधिकारी जोगिन्दर सिंह खनन से लदे डंपरों पर अकुंश नहीं लगा पा रहे हैं।
ये भी पढे़ं : रामपुर : दहेज में दो लाख नहीं मिलने पर महिला को गला दबाकर मारने का प्रयास, पति सहित 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
