लखीमपुर: बिजली संविदा कर्मचारियों से छह फरवरी को लखनऊ में घेराव की अपील

लखीमपुर: बिजली संविदा कर्मचारियों से छह फरवरी को लखनऊ में घेराव की अपील

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले तमाम संविदा कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। मांगे पूरी न होने पर छह फरवरी को प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण लखनऊ कार्यालय पर होने वाले आंदोलन में सभी से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोगी निगम, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ के कार्यक्षेत्र में मानक से कम कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराया जा रहा है। कर्मचारियों की कुल संख्या के लगभग 40% भाग के बराबर कर्मचारियों की छंटनी की है। 55 वर्ष हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाने, पूर्व में हुए समझौते का पालन न करने मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण न देने, 8 घंटे 26 दिन के स्थान पर 12 घंटे 30 दिन कार्य कराने, कार्य के दौरान बिजली की चपेट में आने या खंभे से नीचे गिर कर घायल हुए कर्मचारियों का कैशलेस उपचार न कराने, उचित उपचार के अभाव में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की मृत्यु होने दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय किए गए धनराशि को संविदाकारों के बिल से काटकर भुगतान न कराने, ईपीएफ घोटाले की जांच न कराने 17 जनवरी 2025 को संगठन पदाधिकारियों व मध्यांचल प्रबंधन के बीच बनी सहमति के कार्यवृत में हेराफेरी करने के आदि मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मांगे पूरी न होने पर छह फरवरी को प्रबंध निदेशक लखनऊ के कार्यालय पर कर्मचारी पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने बड़ी संख्या में कर्मचारियों से लखनऊ पहुंचने की अपील भी की। इस दौरान अमित कुमार मिश्रा, राम बहादुर, पंकज अवस्थी, प्रदीप दीक्षित, विनय कुमार वर्मा, अंकित  राजवंशी आदि रहे।

ताजा समाचार

अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला
राष्ट्रधारक दल ने सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वे के लिए किया प्रदर्शन, PM और CM के नाम दिया ज्ञापन