मुरादाबाद : 'स्वच्छता की शपथ आत्मसात कर दूसरों को भी करें प्रेरित'
स्वच्छता में कमी के लिए केवल सरकारी सिस्टम को कोसने से काम नहीं चलेगा, हर नागरिक बने जिम्मेदार व जवाबदेह
मंथन कार्यशाला को संबोधित करते अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार
मुरादाबाद। नगर निगम की ओर से मंगलवार को पंचायत भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला मंथन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार ने भाजपा नेत्री प्रिया अग्रवाल, आचार्य धीरशांत अर्द्धमौनी व अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार ने कहा कि जनसहभागिता से ही स्वच्छता के प्रयास सफल होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शपथ को लेना ही नहीं उसे आत्मसात कर दूसरों को भी प्रेरित करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पूर्ण स्वच्छता के लिए अपने घर व गली मोहल्ले के अलावा अपने शहर व प्रदेश देश को भी साफ रखना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में कमी के लिए केवल नगर निगम या अन्य किसी सरकारी सिस्टम को कोसने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए हर नागरिक को जिम्मेदार व जवाबदेह होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा खुले में न फेकें। उन्होंने बताया कि हर घर से प्रतिदिन एक से डेढ़ किलो कूड़ा प्रतिदिन निकलता है। इसे सेग्रीगेट कर निगम के कूड़ा वाहनों में डालें। गीला व सूखा, जैविक व अजैविक कूड़े और ई-कचरा को अलग रखें। उन्होंने जन सहभागिता को स्वच्छता के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया।
परिवर्तन द चेंज संस्था के संस्थापक कपिल कुमार ने संस्था के द्वारा स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्य की जानकारी दी। उन्होंने सेंसिबल बाइंग अर्थात समझदारी से खरीददारी के लिए जागरूक किया। बताया कि रिसाइकिल सामग्री या बड़े पैकेट वाले चिप्स या अन्य पैकेट वाले खाद्य सामग्री खरीदने की जानकारी दी। मंथन थीम पर आयोजित कार्यशाला में मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी को साकार करने के लिए सभी ने प्रतिबद्धता जताई। विद्यालय की छात्राओं ने मां शारदे की वंदना की। इसमें स्वच्छ सर्वेक्षण व नगर निगम की ओर से महानगर के 70 वार्डों में किए जा रहे सफाई अभियान के बारे में डाक्यूमेंट्री के माध्यम से जानकारी दी गई।घरों व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे के रियूज, रिड्यूस और रिसाइकिल के लिए थ्री आर सेंटर व इसके लिए सिस्टम के बारे में बताया गया। एमआरएफ सेंटर की प्रक्रिया समझाई गई।
गौतम बुद्ध पार्क में वेस्ट अवेयरनेस सेंटर आदि की महत्ता बताई गई। ट्रंचिंग ग्राउंड पर कचरा हटाकर कई पर्यावरण हितैषी कार्य किए जाने की जानकारी दी गई। एसटीपी से निकले रिसाइकिल प्लांट से निकले पानी से स्प्रिंकलर मशीन से पौधों पर पानी डालने व नगर निगम के वाहनों की धुलाई की जा रही है।
नगर आयुक्त ने अपने संदेश में बताया कि 7 स्टार रेटिंग के लिए नगर निगम प्रशासन ने आवेदन किया है। इसमें नागरिकों को जागरूक कर उनसे सहयोग देने की अपील की गई है। स्कूलों में स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से छात्र छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। कार्यशाला में डा. मधुबाला त्यागी, एडवोकेट प्रदीप सक्सेना सहित नगर निगम के स्वच्छता अभियान के सदस्य व नगर निगम के कई वार्डों के पार्षद आदि भी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : Moradabad News : सबसे अधिक मुरादाबाद से 1758 हज यात्रियों का चयन, 18 फरवरी तक जमा करना होगा अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट
