प्रयागराज: अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार के आरोप में उपनिरीक्षक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कर्नलगंज क्षेत्र के नाका प्रभारी को अधिवक्ताओं के साथ कथित  दुर्व्यवहार के कारण मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाका पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने हिंदू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थित उत्पन्न हो गयी और पुलिस की छवि धूमिल हुई।

पुलिस आयुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज की रिपोर्ट पर पुलिस उप निरीक्षक अतुल कुमार सिंह निलंबित किया गया। उन्हें पुलिस लाइन्स से सम्बद्ध किया गया है।

संबंधित समाचार