10 साल की सजा : सुलह-समझौते के बाद युवक की बेरहमी से की थी हत्या
अयोध्या, अमृत विचार : गैर इरादतन हत्या के मामले में कोर्ट ने एक अभियुक्त को दोषी पाते हुए 10 साल के कठोर कारावास की सजा दी है। उस पर 22500 जुर्माना भी हुआ। फैसला अपर जिला जज रवि कुमार गुप्ता की अदालत से शनिवार को हुआ ।सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता श्रीधर मिश्रा ,कौशल कुमार चौबे, रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना 14 जून 2020 को समय सुबह 8:00 बजे की है।
बीकापुर कोतवाली के असकरनपुर पूरे भौनी की रहने वाली रानी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति राम निहोर शौचालय की नीव खोद रहे थे। विपक्षी पवन कुमार ने इसका विरोध किया। जिस पर वादिनी ने पुलिस बुलाया और पुलिस ने सुलह समझौता करवा कर एक सप्ताह में जमीन की पैमाइश करवाने को कहा। कुछ देर बाद पवन कुमार ने अपने नल के पानी की नाली नीव में खोल दिया। इस पर फिर से पुलिस बुलाई गई। शाम 6 बजे राम निहोर यादव चारा लेकर अपने घर जा रहे थे। तभी पवन कुमार, विशाल उर्फ वीरू, आलोक कुमार, अनीता तथा कमलेश ने उन्हें घेर कर लाठी डंडा तथा कुदाल से हमला बोल दिया। इन्हीं चोटों के कारण राम निहोर यादव की मौत हो गई थी। इसकी रिपोर्ट सभी के खिलाफ मृतक की पत्नी ने गैर इरादतन हत्या तथा आपराधिक मानव वध के प्रयास की धारा में दर्ज कराई थी।
विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र पवन कुमार, विशाल तथा आलोक के खिलाफ अदालत में प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोषी पाते हुए पवन कुमार को सजा सुनाई। अन्य दोनों आरोपी बाल अपचारी घोषित कर दिए गए उनका मुकदमा किशोर न्याय बोर्ड में विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें-रैपिडो वालों ये मांग तो जायज है... वीडियो बनाकर लड़की ने बयां किया दर्द, देखें Video
