Prayagraj में हाईकोर्ट के अधिवक्ता से मारपीट, एसआई सस्पेंड: चित्रकूट के रहने वाले हैं...

चित्रकूट, अमृत विचार। प्रयागराज में हाईकोर्ट जाते समय एक अधिवक्ता के साथ एक एसआई ने अभद्रता की। आरोप है कि एसआई ने अधिवक्ता को गालियां दीं और पिस्टल निकाल ली। कोट, बैज फाड़ दिया, मारापीटा और फिर भाग गया। घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने वहीं पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता देख आरोपी एसआई को निलंबित कर दिया।
मूल रूप से कर्वी कोतवाली अंतर्गत खोह गांव निवासी धिरेंद्र सिंह पुत्र भोला सिंह इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को अपनी अधिवक्ता की यूनीफार्म में हाईकोर्ट जा रहे थे। हिंदू हास्टल चौराहे पर तैनात एसआई अतुल कुमार ने उनको रोककर भद्दी गालियां दीं और पिस्टल निकालते हुए जान से मारने की मंशा से पीटा। आरोप है कि एसआई ने उनको गाली देते हुए कहा कि भाग जाओ नहीं तो गोली मार देंगे। अधिवक्ता की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में एसआई के खिलाफ हत्या के प्रयास, हिंसा के लिए उकसाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सस्पेंड हो गए दरोगाजी
उधर, अधिवक्ता के साथ दरोगा द्वारा गालीगलौज और मारपीट से चौराहे पर अफरातफरी मच गई। हाईकोर्ट और कचहरी घटनास्थल के पास होने की वजह से साथी अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए। घटना का वीडियो भी बना लिया गया। अधिवक्ताओं ने वहीं विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ये लोग आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आननफानन में पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अभिषेक भारती ने सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज से रिपोर्ट तलब कर ली। इसके बाद उन्होंने प्रथमदृष्टया अतुल कुमार सिंह चौकी प्रभारी नाका थाना कर्नलगंज को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए।
पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई
अपने आदेश में पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि चौकी प्रभारी नाका द्वारा हिंदू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान अधिवक्तागण से दुर्व्यवहार किया गया। इससे जाम की स्थिति हो गई। उप निरीक्षक के उक्त कार्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई। आदेश में यह भी कहा गया है कि अतुल कुमार निलंबन की अवधि में पुलिस लाइंस में संबद्ध रहेंगे और पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
गिरफ्तारी की मांग की- धिरेंद्र सिंह
उधर, अधिवक्ता धिरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके साथ हुई घटना की जानकारी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी आदि को दी गई है। अधिवक्ताओं की मांग है कि आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाए।