शाहजहांपुर: शहर में जाम का झाम झेल रहे शहरवासी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के लोगों की सुविधा के लिए शाहजहांपुर में रोड चौड़ीकरण व रिंग रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रोड निर्माण से पूर्व सड़क के बीचों बीच डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है जो जाम का कारण बना हुआ है। भविष्य की सुविधा से पहले लोगों को उसका पारितोषक जाम से …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के लोगों की सुविधा के लिए शाहजहांपुर में रोड चौड़ीकरण व रिंग रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रोड निर्माण से पूर्व सड़क के बीचों बीच डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है जो जाम का कारण बना हुआ है। भविष्य की सुविधा से पहले लोगों को उसका पारितोषक जाम से जूझकर चुकाना पड़ेगा इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था।

दरअसल शाहजहांपुर में रोड जाम से निपटने के लिए रोड चौड़ीकरण और रिंग रोड निर्माण प्रस्तावित है। जो बरेली मोड़ से होते हुए गर्रा फाटक, केरूगंज चौराहा, पुत्तूलाल चौराहा से निकलकर रौजा में एनएच 24 को जोड़ेगा। इस रोड पर आवागमन अधिक होने के कारण अक्सर जाम के हालात बने रहते थे जिससे निपटने को रोड चौड़ीकरण और रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में बरेली मोड़ की अज़ीजगंज चौकी से स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय तक रोड डिवाइडर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस कारण सड़क पर एक साइड का यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और एक ही साइड से वाहनों का अवागमन किया जा रहा है।

इस रोड पर स्वामी शुकदेवानन्द पीजी कॉलेज, स्वामी शुकदेवानन्द विधि महाविद्यालय, जिला अस्पताल और दर्जनों ट्रांसपोर्ट कम्पनियां स्थित है जिससे यह रोड शहर का सबसे व्यस्त रोड भी है। एक तरफ का यातायात बाधित होने से सड़क पर बरेली मोड़ से गर्रा पुल तक लम्बा जाम लगा रहता है जिससे हॉस्पिटल के मरीजों, एम्बुलेंस वाहनों व विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 5 मिनट के सफर के लिए नागरिकों को अमूमन तीस मिनट तक खर्चने पड़ रहे हैं‍। पुलिस चौकी होने के बाद भी शहरवासियों को जाम की झाम से निजात नहीं मिल रही है।

संबंधित समाचार