Kanpur: अनवरगंज स्टेशन से रेंगी मालगाड़ी, क्रॉसिंगों पर लगा भीषण जाम, गेट खुलने पर यातायात का लोड निकल भी नहीं पाया
कानपुर, अमृत विचार। फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर अनवरगंज स्टेशन से कछुआ चाल से रवाना की गई मालगाड़ी हजारों राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई। रेंग रही मालगाड़ी के लिए सभी क्रॉसिंग गेट बंद रहे और भीषण जाम लगा रहा। मालगाड़ी के गुजरने के बाद गेट खोले गए और पूरा ट्रैफिक निकल भी नहीं पाया था कि रावतपुर से सवारी गाड़ी रवाना कर दी गई और क्रॉसिंग फिर बंद हो गईं। 20 मिनट से अधिक गेट बंद रहे और हजारों वाहन फंसे रहे।
मंगलवार दोपहर लगभग 1.40 बजे अनवरगंज स्टेशन से मालगाड़ी फर्रुखाबाद की ओर रवाना की गई जिसके लिए जरीब चौकी, गुमटी नंबर पांच, कोकाकोला क्रॉसिंग, रोजगार दफ्तर क्रॉसिंग, गुटैया क्रॉसिंग बंद की गई। उसी समय स्कूल भी छूटे थे जिससे छोटे छोटे बच्चे भी रेलवे क्रॉसिंगों पर फंसे रहे। रेंग रही ये मालगाड़ी 1.55 बजे कोकाकोला क्रॉसिंग से गुजरी। क्रॉसिंगें खुलीं तो आधा ट्रैफिक भी नहीं निकल पाया था कि दुबारा रेलवे क्रॉसिंग बंद हो गईं।
पता चला कि रावतपुर से अनवरगंज के लिए सवारी गाड़ी निकल रही है। इस दौरान गुमटी नंबर पांच और कोकाकोला क्रॉसिंग का जाम बढ़ता रहा। नजीराबाद थाना के आगे तक जाम लगने से जेके मंदिर की ओर से गुमटी आने वालों का रास्ता भी बंद हो गया जिससे जेके मंदिर का रास्ता भी बंद हो गया। गुमटी क्रॉसिंग बंद होने के कारण लोगों ने जरीब चौकी की ओर निकलने की कोशिश की तो यहां पहले से जरीब चौकी से फजलगंज चौराहा तक जाम लगा था। कुल मिलाकर दोपहर 2.30 बजे तक लोग जाम में फंसे रहे।
यातायात पुलिस की पेट्रोल पंपों पर नाकेबंदी
ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर निगरानी की ताकि कोई भी दोपहिया वाहन सवार बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं ले पाए। यातायात निरीक्षक दक्षिण जोन (द्वितीय) ने विभिन्न पेट्रोल पंपों पर प्रबंधकों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को फ्यूल न दिया जाए। वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस लाइन में मेदांता हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। डॉ. मोहम्मद तौफीक और उनकी टीम ने लुक लिसेन एंड फिल पद्धति के बारे में बताया, जिससे एक्सीडेंट या आपदा में घायल को गोल्डन ऑवर में मदद प्राप्त हो सके। लगभग 250 लोगों की जांच की गई।
