Kanpur: हैलट अस्पताल में आई बैंक बनकर तैयार, एक माह के भीतर शुरू होगा संचालन, अब इतनी कार्निया रखी जा सकेंगी सुरक्षित...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में कानपुर के पहले आई बैंक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। एक माह के भीतर संचालन शुरू करने की तैयारी है। आई बैंक में 400 कार्निया 14 से 15 दिनों तक सुरक्षित रखी जा सकेंगी। 

हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 150 मरीज आंखों की समस्या लेकर आते हैं। इनमें कुछ मरीजों को एक या दोनों आंखों से दिखाई देने में दिक्कत होती है। कार्निया प्रत्यारोपण के जरिए उनके जीवन का अंधेरा दूर किया जा सकता है, लेकिन अभी आई बैंक में अधिकतम 50 कर्निया, वह भी चार दिन तक सुरक्षित रखने की ही व्यवस्था है। नेत्र विभाग को प्रतिमाह 20 से 25 कार्निया दान में मिलती हैं, जबकि कार्निया प्रत्यारोपण के प्रतिमाह सौ या इससे अधिक आवेदन आते हैं। 

4 आई डोनेशन काउंसलर तैनात होंगे, करेंगे जागरूक 

नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ.शालिनी मोहन ने बताया कि स्मार्ट सिटी से मिली धनराशि से आई बैंक का निर्माण कार्य कराया गया है। एक माह में संचालन शुरू कर दिया जाएगा। आई बैंक में चार लैब बनाई गई हैं। यहां एक प्रभारी, चार टेक्नीशियन तैनात तथा चार आई डोनेशन काउंसलर तैनात किए जाएंगे। काउंसर लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक  करने के साथ आंखों के मरीजों की काउंसलिंग भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में बमबाजी और फायरिंग का मामला: पुलिस कमिश्नर से मिले व्यापारी, कही ये बात...

 

संबंधित समाचार