शाहजहांपुर: सर पर बोर्ड परीक्षाएं...11 कॉलेजों को उत्तर पुस्तिकाएं उठाने का होश नहीं
जीआईसी में भंडार प्रभारी टीम के साथ प्रतिदिन कर रहे प्रतीक्षा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों में जुटे विभाग की राह में अभी भी चंद प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक रोड़ा बने हुए हैं। इन प्रधानाचार्यों ने अभी भी राजकीय इंटर कालेज भंडार गृह से उत्तर पुस्तिकाओं का उठान नहीं किया है।
जबकि प्रश्नपत्रों के आने का समय नजदीक आ गया है। वहीं, बुधवार को राजकीय इंटर कालेज में बनाए गए कंट्रोल रूम की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। बतादें कि यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण 25 जनवरी से तहसीलवार शुरू किया गया था। अधिकांश केंद्र व्यवस्थापकों ने कालेज से वाहक भेजकर परीक्षा की अ और ब कापियां मंगवा लीं, लेकिन बुधवार शाम चार बजे तक 11 केंद्र व्यवस्थापकों/प्रधानाचार्यों ने कापियां प्राप्त करना मुनासिब नहीं समझा है। खास बात यह है कि इसमें तीन राजकीय इंटर कालेज भी शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक उत्तर पुस्तिकाएं नहीं उठाई हैं। इन प्रधानाचार्यों अथवा उनके वाहकों की प्रतीक्षा में भंडार गृह की व्यवस्था देख रही टीम प्रतिदिन करती रहती है। हालांकि बुधवार को पूरे दिन दो-तीन कालेजों के प्रधानाचार्यों ने वाहक भेजकर उत्तर पुस्तकाएं जरूर मंगवा ली हैं। भंडार गृह की व्यवस्था राजीव श्रीवास्तव, राम भजन, सुरेंद्र पाल, आशुतोष अवस्थी, सुनील, रितेश आदि देख रहे हैं।
इन केंद्र व्यवस्थापकों नहीं मंगवाईं कापियां
राजकीय इंटर कालेज चांदापुर, नेहरू इंटर कालेज कोरोकुइयां, राजकीय इंटर कालेज कांट, सर्व हितैषी इंटर कालेज हमजापुर, सरताज सिंह मेमोरियल इंटर कालेज, गायत्री परशुराम इंटर कालेज रौसर, श्री फूल सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, श्यामपाल सिंह इंटर कालेज, पंडित विश्वनाथ मेमोरियय इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज खेड़ा नवादा, राजधानी पब्लिक इंटर कालेज भिलावा में अभी तक उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मंगाई गई हैं।
कक्ष निरीक्षकों की मांगी डिमांड
24 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की डिमांड डीआईओएस कार्यालय से मांगी गई है, जिससे परीक्षा सुचारू ढंग से कराई जा सके। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 126 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 78,921 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए केंद्रवार शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य कक्ष निरीक्षकों की भी जरूरत पड़ती है, इसलिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कक्ष के अनुसार डयूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों की डिमांड मांगी गई है, जिससे उनकी पूर्ति बेसिक और माध्यमिक स्कूलों से की जा सके।
कंट्रोल रूम का संचालन शुरू
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना स्थानीय जीआईसी में की गई है। कंट्रोल रूम प्रभारी संजय कुमार मौर्य ने बताया कि बुधवार से कंट्रोल रूम में लगे कंप्यूटर्स का आनलाइन जोड़ने और केंद्रों से कक्ष निरीक्षकों की डिमांड लेनी शुरू की जा चुकी है। इस कार्य के लिए वरिष्ठ शिक्षक आशिक अली को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हीं की देखरेख में कार्य संचालित किया जाएगा।
प्रभारी डीआईओएस संजय कुमार मौर्य ने बताया कि अधिकांश कालेजों के शिक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए दूसरे जनपदों में गए हैं, जिस कारण उत्तर पुस्तिकाओं का उठान कुछ कालेजों में नहीं हो सकता है। चूंकि पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, इसलिए परीक्षा लेने के लिए शिक्षकों को जाना था। उनके लौटते ही कापियां मंगवा ली जाएंगी।
